बिलावली तालाब। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
इंदौर के बिलावली तालाब को संवारने की तैयारी की जा रही है। यह काम पीपीपी माॅॅडल पर होगा। इस तालाब का विकास केनोइंग खेल के हिसाब से करने की योजना बनी है। यहां एक छोटा स्टेडियम बनेगा। तालाब में हाउस बोट्स भी चलेगी। इस तालाब की चैनलों को पक्का किया जाएगा, ताकि वर्षाजल तालाब में पर्याप्त रुप से भर सके।
जलकार्य समिति प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू ने बताया कि बिलावली तालाब के अलावा शहर के छोटा सिरपुर, लिंबोदी तालाबों की पालो की मरम्मत, उसका सौदर्यीकरण किया जाएगा। प्रोजेक्ट अमृत के लिए इसके लिए अलग से फंड है। बिलावली तालाब की योजना पर शनिवार को महापौर परिषद बैठक में चर्चा हुई।
200 दिव्यांगों को निगम देेगा नौकरी
बैठक मेें तय हुआ कि नगर निगम के विभिन्न पदों पर 200 से ज्यादा दिव्यांगों को नौकरी दी जाएगी। यह प्रक्रिया इस साल शुरू होगी। इसके अलावा शहर के सरकारी बोरिंगों के सर्वे आदेश भी मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने दिए है।
कौन ने बोरिंग कहां हुए है और वे चालू हालत में है या नहीं। इसकी जांच होगी। हर साल शहर में सांसद और विधायक निधि से शहर में बोरिंग होते है। शहर के ज्यादातर बोरिंगों पर दंबगों ने कब्जे कर रखे है। शहर के पुराने हाथीपाला ब्रिज का नाम बजरंग ब्रिज रखने का भी फैसला बैैठक में हुआ है। इसके अलावा शहर में एक बड़ी लाइब्रेरी बनाने पर भी फैसला हुआ है।
Comments