indore:-बस-में-बैठे-महापौर,-अगले-यात्री-ने-थूका-तो-भड़के,-पीछे-वाले-ने-उन्हें-ही-सुना-दी-खरी-खोटी
बस में यात्रियों से बात करते महापौर। - फोटो : अमर उजाला, इंदौर विस्तार Follow Us महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज मेयर इन कौंसिल की बैठक में निगम मुख्यालय में सम्मिलित होने के लिए फूटी कोठी चौराहे से एमजी रोड थाना चौराहे तक लोक परिवहन बस में सफर किया। इस दौरान महापौर ने शहर के नागरिकों से बात कर उनकी समस्याएं जानी। जब वे नागरिकों से बात कर रहे थे तभी उनके आगे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने बस में से थूक दिया। इस पर वे नाराज हुए और तुरंत चालान कटवाया। इसके बाद उनके पीछे बैठे बुजुर्ग ने उन पर ही अपनी नाराजगी भी जाहिर कर दी। उसने कहा कि वह कई दिनों से अपने वार्ड की पार्षद की शिकायत कर रहा है लेकिन कोई सुनने ही नहीं आता। उसने कहा कि वह अपने वार्ड के कामों के लिए आपसे भी कई शिकायत कर चुका है लेकिन फिर भी एक्शन नहीं लिया गया।     महापौर भार्गव द्वारा बस में सफर के दौरान सहयात्रियों से बस में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में चर्चा करते हुए पूछा कि प्रतिदिन बस अपने नियत बस स्टॉप पर समय पर आती है। बस सफर के दौरान वाहन चालक द्वारा बस निर्धारित रूट पर समय सीमा में पहुंचती है और बस की स्पीड कैसी रहती है, साथ ही वाहन चालक तथा कंडक्टर का व्यवहार आमजन के साथ कैसा रहता है संबंधित जानकारी यात्रियों से ली गई। इसके साथ ही लोक परिवहन के लिए जारी महापौर पास के संबंध में भी छात्र-छात्राओं से जानकारी ली गई तथा अन्य सहयात्रियों से लोक परिवहन बस में सफर के संबंध में भी चर्चा की गई। ओवरलोड थी बस फिर भी कुछ नहीं कहा महापौर जिस बस में सफर कर रहे थे वह भी ओवरलोड थी लेकिन उन्होंने किसी से कुछ नहीं कहा। उन्होंने इस दौरान यात्रियों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में आने वाली परेशानियों के बारे में चर्चा की। कहा कि आपकी समस्याओं का जल्द हल निकलेगा। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बस में यात्रियों से बात करते महापौर। – फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार Follow Us

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज मेयर इन कौंसिल की बैठक में निगम मुख्यालय में सम्मिलित होने के लिए फूटी कोठी चौराहे से एमजी रोड थाना चौराहे तक लोक परिवहन बस में सफर किया। इस दौरान महापौर ने शहर के नागरिकों से बात कर उनकी समस्याएं जानी। जब वे नागरिकों से बात कर रहे थे तभी उनके आगे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने बस में से थूक दिया। इस पर वे नाराज हुए और तुरंत चालान कटवाया। इसके बाद उनके पीछे बैठे बुजुर्ग ने उन पर ही अपनी नाराजगी भी जाहिर कर दी। उसने कहा कि वह कई दिनों से अपने वार्ड की पार्षद की शिकायत कर रहा है लेकिन कोई सुनने ही नहीं आता। उसने कहा कि वह अपने वार्ड के कामों के लिए आपसे भी कई शिकायत कर चुका है लेकिन फिर भी एक्शन नहीं लिया गया।

    महापौर भार्गव द्वारा बस में सफर के दौरान सहयात्रियों से बस में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में चर्चा करते हुए पूछा कि प्रतिदिन बस अपने नियत बस स्टॉप पर समय पर आती है। बस सफर के दौरान वाहन चालक द्वारा बस निर्धारित रूट पर समय सीमा में पहुंचती है और बस की स्पीड कैसी रहती है, साथ ही वाहन चालक तथा कंडक्टर का व्यवहार आमजन के साथ कैसा रहता है संबंधित जानकारी यात्रियों से ली गई। इसके साथ ही लोक परिवहन के लिए जारी महापौर पास के संबंध में भी छात्र-छात्राओं से जानकारी ली गई तथा अन्य सहयात्रियों से लोक परिवहन बस में सफर के संबंध में भी चर्चा की गई।

ओवरलोड थी बस फिर भी कुछ नहीं कहा
महापौर जिस बस में सफर कर रहे थे वह भी ओवरलोड थी लेकिन उन्होंने किसी से कुछ नहीं कहा। उन्होंने इस दौरान यात्रियों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में आने वाली परेशानियों के बारे में चर्चा की। कहा कि आपकी समस्याओं का जल्द हल निकलेगा। 

Posted in MP