indore:-बस्ती-मेें-चल-रहे-जुए-को-एसपी-स्क्वाड-ने-पकड़ा,-टीआई-और-एएसआई-लाइन-अटैच
इंदौर के समीप सट्टा पकड़ा। - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us इंदौर के समीप गौतमपुरा की एक बस्ती में जुआ खेला जा रहा था। वहां दस लोग बेफीक्र होकर जुआ खेल रहे थे, तभी एसपी का स्क्वाड मौके पर पहुंचा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस छापे की भनक  गौतमपुरा थाने के स्टाॅफ को नहीं लगने दी गई। वरिष्ठ अफसरों को आशंका था कि थाने के पुलिस जवानों की आरोपियों से मिली-भगत हो सकती है, इसलिए अलग टीम भेजी गई। मौके से पुलिस ने 50 हजार रुपये और ताश पत्ते बरामद किए। इस मामले में थाना प्रभारी संगीता सोलंकी  और एएसआई जगदीश डावर को लाइन अटैच कर दिया गया। दरअसल शहरी क्षेत्र में बरती जा रही सख्ती के बाद अफसरों को यह सूचना मिली थी कि इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों में जुए और सट्टे के अड्डे खुल गए है। आसपास के इलाकों से वहां लोग जुआ खेलने जाते है। जिले के थाना प्रभारियों को बैठक में हर बार वरिष्ठ अफसरों ने चेताया कि यदि क्षेत्र में जुआ पकड़ा गया तो फिर संबंधित थाने के स्टाॅफ के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। गौतमपुरा की बस्ती में जब जुए के अड्डे का पता चला कि उन्होंने छापा मारा। कुछ दिनों पहले भी इस क्षेत्र में एक खेत में एक जुए के अड्डे का पुलिस को पता चला था।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंदौर के समीप सट्टा पकड़ा। – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

इंदौर के समीप गौतमपुरा की एक बस्ती में जुआ खेला जा रहा था। वहां दस लोग बेफीक्र होकर जुआ खेल रहे थे, तभी एसपी का स्क्वाड मौके पर पहुंचा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस छापे की भनक  गौतमपुरा थाने के स्टाॅफ को नहीं लगने दी गई।

वरिष्ठ अफसरों को आशंका था कि थाने के पुलिस जवानों की आरोपियों से मिली-भगत हो सकती है, इसलिए अलग टीम भेजी गई। मौके से पुलिस ने 50 हजार रुपये और ताश पत्ते बरामद किए। इस मामले में थाना प्रभारी संगीता सोलंकी  और एएसआई जगदीश डावर को लाइन अटैच कर दिया गया।

दरअसल शहरी क्षेत्र में बरती जा रही सख्ती के बाद अफसरों को यह सूचना मिली थी कि इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों में जुए और सट्टे के अड्डे खुल गए है। आसपास के इलाकों से वहां लोग जुआ खेलने जाते है।

जिले के थाना प्रभारियों को बैठक में हर बार वरिष्ठ अफसरों ने चेताया कि यदि क्षेत्र में जुआ पकड़ा गया तो फिर संबंधित थाने के स्टाॅफ के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। गौतमपुरा की बस्ती में जब जुए के अड्डे का पता चला कि उन्होंने छापा मारा। कुछ दिनों पहले भी इस क्षेत्र में एक खेत में एक जुए के अड्डे का पुलिस को पता चला था।

Posted in MP