इंदौर से कई ट्रेनें लेट। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
इंदौर-मुबंई के बीच चलने वाली अंवतिका एक्सप्रेस बड़ौदा मेें रेलवे ट्रेक पर पानी भरने की वजह से पांच घंटे लेट हो गई। ट्रेन रोज सुबह दस बजे इंदौर पहुंचती है, लेेकिन मंगलवार को शाम पांच बजे पहुंची। यह ट्रेन मुबंई के लिए रात साढ़े 9 बजे रवाना हुई,जबकि इसके जाने का समय शाम साढ़े चार बजे हैै। बुधवार को भी अवंतिका एक्सप्रेस दोपहर तीन बजे इंदौर पहुंची।
गुुजरात में भारी बारिश की वजह सेे कई ट्रेनें प्रभावित हो रही है। मुबंई से इंदौर के लिए ट्रेन मेें सवार यात्रियों को रात में काफी परेशानी उठना पड़ी। बड़ौदा में जलजमाव के कारण ट्रेन आगे नहीं बढ़ पाई और ट्रेक से पानी हटने का इंतजार करना पड़ा।
इस कारण इंदौर आने में साढ़े पांच घंटे की देरी हुई। इंदौर से रात को अवंतिका ट्रेन मुबंई के लिए रवाना हुई,लेकिन तेज बारिश के कारण मेघनगर स्टेशन पर काफी देर तक खड़ी रही। तेज बारिश केे कारण रतलाम-बड़ौदा मार्ग की कई ट्रेनें प्रभावित हुई है।
इसी तरह इंदौर-पुणे एक्सप्रेस छह घंटे देरी से दोपहर एक बजे इंदौर पहुंची। इसके इंदौर आने का समय सुबह आठ बजे हैै। इसके अलावा कटरा-इंदौर-महू स्पेशल ट्रेन भी सोमवार रात 12 बजे के बजाए मंगलवार शाम चार बजे इंदौर पहुंची।
Comments