चार दुकानें नगर निगम ने की सील। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
नगर निगम ने इंदौर का ट्रैफिक सुधार के लिए फुटपाथों पर कब्जा करने वालों की दुकानें सील करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को खजूरी बाजार में चार दुकानें सील कर दी गई। बुधवार को नगर निगम के अमले के साथ व्यापारियों ने विवाद किया था। इसके बाद मामला सराफा थाने तक पहुंचा था।
शुक्रवार को नगर निगम के अफसर पुलिस फोर्स के साथ फिर खजूरी बाजार पहुंचे। चारों दुकानदारों ने फिर दुकान का सामान फुटपाथ पर रखा। इसके बाद अफसरों नेे दुकानों पर ताला लगाया और उसे सील कर दिया। तीन दुकानें स्टेशनरी की थी, जबकि एक दुकान नाश्ते की थी।
इस दौरान व्यापारियों ने विरोध भी किया, लेकिन अफसरों की सख्ती के कारण विरोध धरा रह गया। क्षेत्र के अन्य दुकानदारों को भी हिदायत दी गई कि यदि सड़क या फुटपाथ पर सामान मिला और इससे यदि यातायात बाधित होता है तो फिर दुकानों को सील कर दिया जाएगा।
पहले नगर निगम फुटपाथों पर रखा सामान जब्त कर लेता था। बाद में दुकानदार राजनीतिक दबाव बनाकर या मामूली अर्थदंड भरकर सामान छुड़ा लेते थे। पिछले दिनों ट्रैफिक सुधार को लेकर की गई बैैठक में दुकानों को सील करने का फैसला लिया गया था।
आपको बता दें कि प्रशासन ने जवाहर मार्ग और एमजी रोड को वन वे घोषित किया था, लेकिन व्यापारियों के विरोध के कारण प्रयोग के बाद उसेे अमल में नहीं लाया जा सका।
Comments