बिजासन के पास भी पौधे लगाए जा रहे है। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
इंदौर मेें 14 जुलाई को केंद्रीय गृृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में एक साथ 11 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। एक साथ 9 लाख पेड़ लगाने का रिकार्ड आसाम के नाम पर है। इसके लिए इंदौर की रेवती रेंज मेें तैयारियां पूरी हो चुकी हैै।
पौधे लगाने की तैयारी 13 जुलाई की रात से ही शुरू हो जाएगी, लेकिन सूर्यउदय से सूर्य अस्त तक ही लगाए जा सकते हैै, इसलिए पौधा रोपण सुबह छह से शाम छह बजे तक होगा। टेकरी पर चार फीट से ज्यादा ऊंचाई के पौधे लगाए जाएंगे,ताकि वे जीवित रह सके।
जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि 14 जुलाई को रेवती रेज में 70 से 80 हजार लोगों के आने के इंतजाम किए गए है। वहां चार वाटरप्रुफ डोम बनाए जा रहे है। टेकरी पर 11 लाख गड्ढे हो चुके हैै। शहर के विभिन्न समाजों को पांच से लेकर दस हजार पौधे लगाने की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा अन्य संगठन भी वहां रहेंगे। पौधे लगाने के बाद उन्हें नियमित पानी मिले, इसके लिए वहां बोरिंग भी कराए गए है। 14 जुलाई को दोपहर मेें गृहमंत्री शाह पौधा लगाएंगे। वे कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। इसके अलावा वे होलकर काॅलेज के एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
Comments