इंदौर में युवक की हत्या। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
खंडवा रोड पर दतोदा गांव केे पास एक युवक की हत्या कर लाश पेड़ पर टांग दी। पहले पुलिस इसे आत्महत्या मान रही थी, लेकिन पोस्मार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट के निशान से खुलासा हुआ कि उसकी मौत फांसी से नहीं,बल्कि चोट लगने से हुई है। अब पुलिस इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझान में जुटी हुई है।मृतक की शिनाख्त भी पुलिस नहीं कर पाई हैै। उसके हाथ पर सुनील लिखा हुआ है और दिल का टेटू बना है।
पुलिस आसपास के जिलों मेें गुमशुदा युवकों की जानकारी जुटा रही है, ताकि युवक के बारे में पता चल सके। युवक ने हरे रंग की टी शर्ट पहन कर रखी थी। हुलिए से युवक मजदूर वर्ग का लग रहा था। खंडवा रोड पर फोरलेन प्रोजेक्ट का काम भी चल रहा है। वहां जो मजदूर काम करने आए है। उन्हे भी युवक की फोटो दिखाकर शिनाख्त करने के प्रयास किए गए।
जिस जगह लाश टंगी मिली है। उसके पास ही एक गांव भी है। पुलिस गांव मेें लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है। फिलहाल हत्यारों का पता नहीं चल पाया है।
महिला ने लगाई फांसी, पड़ोसी ने फंदे पर लटके देखा
इंदौर केे हीरानगर क्षेेत्र में एक महिला ने फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले महिला ने अपने बेटे को पड़ोसी के यहां भेज दिया था।पुलिस के अनुसार महिला का नाम विनिता वर्मा है।
उनसे तीन साल के बेटे को पड़ोसी के यहां छोड़ दिया। जब पड़ोसी की बेटी बच्चे के छोड़ने अाई तो उसने विनिता को पंखे पर लटके हुए देखा और पुलिस को सूचना दी। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
Comments