INDORE NEWS – फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार Follow Us
इंदौर में नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है। अब तो नशा करने वाले लड़के लड़कियां अपने पैरेंट्स के खिलाफ जाने और उन पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं। इसी तरह के एक मामले में बेटे ने अपने पिता की सीने में चाकू मारकर हत्या कर दी। पिता ने बेटे को नशा करने और आवारा दोस्तों के साथ रहने से मना किया था। इसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ और बेटे ने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने 17 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार करके उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है।
ग्रामीण एसपी सुनील मेहता ने बताया कि मामला क्षिप्रा थाना क्षेत्र का है। गोविंदपुरा इलाके में रहने वाले मृतक लक्ष्मण मेवाती के नाबालिग बेटे ने बुधवार देर रात चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। लक्ष्मण अपने 17 वर्षीय बेटे को लेकर परेशान रहता था। लक्ष्मण ने कई बार बेटे को क्षेत्र के आवारा लड़कों के साथ घूमते और नशा करते देख लिया था। इस पर वह बेटे को कई बार डांट भी लगा चुका था। लक्ष्मण के 5 बेटे हैं और वह खुद इलाके में मजदूरी का काम करता था।
बुधवार को जब बेटा घर आया तो लक्ष्मण ने उसे इसी बात पर डांट लगाई। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया और बेटे ने पिता के सीने में चाकू से हमला कर दिया। लक्ष्मण की हमले में मौत हो गई। पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार करके उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है।
Comments