INDORE NEWS – फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार Follow Us
इंदौर में बारिश आते ही पर्यटन स्थलों पर जान जाने की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। लोग भी लापरवाही करते हुए उन खतरनाक स्थानों पर जा रहे हैं जहां पर सुरक्षा इंतजाम भी नहीं हैं और पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। रविवार को दो छात्रों ने इसी तरह की लापरवाही में जान गंवा दी। हादसा इंदौर के पास स्थित भैरवकुंड में हुआ जहां पर छात्र गूगल से जानकारी लेकर पहुंचे थे। खुड़ैल टीआइ अजय गुर्जर ने बताया कि छात्रों ने इंटरनेट से पिकनिक स्पाट की लोकेशन तलाश की और यहां पर रास्ता तलाशते हुए पहुंच गए। यहां हुए हादसे में दो छात्र डूब गए। पुलिस और गोताखोरों ने छात्रों को ढूंढा लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाश रोकनी पड़ी। उल्लेखनीय है कि जिस कुंड में छात्र डूबे हैं वहां खोह बनी हुई है। वहां पहले भी कईं युवकों की डूबने से मौत हो चुकी है।
एक के पीछे एक फंसते गए दोस्त
खुड़ैल टीआइ अजय गुर्जर ने जानकारी दी कि रविवार दोपहर करीब तीन बजे जय पुत्र गणेश विश्वकर्मा निवासी मांगलिया, राजा पुत्र मनोज चौहान निवासी मांगलिया, कौस्तुभ पुत्र आशीष निवासी लालबहादुर शास्त्री नगर, गौरव पुत्र त्रिपाल बारेठा निवासी चंदननगर और प्रियांश प्रजापत निवासी चंदननगर पिकनिक मनाने गए थे। गौरव नहाते हुए झरने के नीचे जाकर बैठ गया। वहां चट्टान पर फिसलन होने से वह गहरे पानी में चला गया। उसने निकलने का प्रयास किया लेकिन झरने के कारण वह भंवर में फंसता चला गया। गौरव को फंसता देख दोस्त प्रियांश उसकी मदद करने गया और वह भी गौरव के साथ डूब गया। जब दोनों डूबने लगे तो दोस्त राजा दोनों को बचाने का प्रयास करने लगा लेकिन उसे भी असंतुलित होता देख दोस्त कौस्तुभ ने उसे बाहर की ओर खींच लिया।
100 फीट गहरी खाई में कुंड बना
इसके बाद कौस्तुभ, जय और राजा ने आसपास के ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को बुलाया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से छात्रों की सर्चिंग की कोशिश की लेकिन अंधेरा होने के बाद पुलिस लौट आई। अब सोमवार को फिर से सर्चिंग की जाएगी। पुलिस के अनुसार अभी गौरव और प्रियांश का पता नहीं चला है। एसआइ दशरथ मंडलोई ने बताया कि करीब 100 फीट गहरी खाई में कुंड बना है। जिस कुंड में छात्र डूबे वह देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र में आता है।
Comments