रीगल टाॅकिज में फिर आग। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
इंदौर के रीगल टाॅकिज मेें सोमवार को आग लग गई। आग के कारण टाॅकिज मेें रखा कबाड़ जल गया। टाॅकिज में तीसरी बार बड़ी आग लगी। घटना की सूचना के बाद मौके पर तीन दमकलें पहुंची।
Trending Videos
दस मिनट में पानी की बौछार मारकर आग पर काबू पा लिया गया। आग कैसे लगी। इसका कारण फायर ब्रिगेड को भी पता नहीं चला,क्योकि रीगल टाॅकिज पांच साल से बंद है और उसमें बिजली कनेक्शन भी नहीं है।
आग टाॅकिज के पिछले हिस्से में लगी। लपटों के कारण कबाड़ जल गया। टाॅकिज के लिए होलकर राजपरिवार ने संचालक को जमीन दी थी। बाद मेें नगर निगम ने लीज निरस्त कर टाॅकिज परिसर का कब्जा ले लिया। पहले जमीन का उपयोग मेट्रो ट्रेन के कार्यालय केे लिए होना था, लेकिन अभी तक परिसर और बिल्डिंग वीरान पड़ी है।
Comments