इंदौर में आनलाइन धोखाधड़ी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में एक डाक्टर के खाते से 2.90 हजार रुपये ठग नेे निकाल लिए। डाक्टर शुक्रवार सुबह नींद से जागे तो उनकेे पास 2.90 लाख रुपये निकाले जाने का ट्रांजेक्शन का एसएमएस आया। वे चौंक गए और बैंक को ई मेल कर इसकी शिकायत की। पैसे गाजियाबाद की इंडियन बैंक शाखा में हासिम खान के खाते में ट्रांसफर हुआ। उसने पैसे अलग-अलग खातों में डाल दिए।
Trending Videos
विजय नगर क्षेत्र में रहने वाले हड्डी रोग विशेषज्ञ अतुल बंडी के साथ धोखाधड़ी की यह घटना हुई। डाॅ.बंडी ने बताया कि वे सुबह उठे तो उनके खाते से रुपये निकाले जाने का पता चला। उन्होंने बताया कि उनके पास बैंक का एप भी डाउनलोड नहीं है।
न ही कोई दूसरे एप के माध्यम से ट्रांजेक्शन करते है। फिर भी पैसा निकलना आश्चर्य की बात हैै। उन्होंने किसी से भी ओटीपी शेयर नहीं किया और न ही किसी को पासवर्ड बताया। कुछ दिनों पहले उनकी एफडी की मियाद पूरी हुई थी। उसके 2.90 लाख रुपये बैंक में रखे गए थे, जो निकाले गए। उन्होंने इसकी शिकायत सायबर सेल में की है।
Comments