INDORE NEWS – फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार Follow Us
इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक किराए के कमरे में 80 लोग प्रार्थना करने के लिए जुटे थे। ये लोग ईसाई समाज के थे और इनके पास प्रभु यीशु की कई किताबें और पोस्टर थे। जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता यहां पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस से जांच की मांग की। बजरंग दल ने धर्मांतरण का आरोप लगाया और कहा कि क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों को वे चलने नहीं देंगे। मामला बिगड़ते देख पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और विवाद की स्थिति खत्म की।
जांच में धर्मांतरण की गतिविधि नहीं मिली
हीरा नगर थाना पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में धर्मांतरण की गतिविधि के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिली है। हमने दोनों पक्षों से बात करके उन्हें समझाइश भी दी है। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखेंगे और यदि उन्हें धर्मांतरण के बारे में जानकारी मिलती है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करेंगे।
Comments