File Photo Train Accident – फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार Follow Us
एक महिला ने अपने दोनों बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। इंदौर के पास गौतमपुरा में हुई इस दर्दनाक घटना को जिसने भी देखा वह सिहर उठा। तीनों के शव पहले देपालपुर अस्पताल भेजे गए फिर यहां से शवों को इंदौर एमवाय पीएम के लिए भेजा गया है। अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस के मुताबिक घटना ओसरा रेलवे स्टेशन की है। यहां गुरुवार रात एक महिला ने ट्रेन के आगे दोनों बच्चों के साथ कूदकर जान दे दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ओसरा रेलवे स्टेशन पर 35 साल की एक महिला अपनी 10 साल की बेटी और 7 साल के बेटे के साथ पहुंची थी। वह रात में बहुत देर तक स्टेशन पर बैठी रही। उसे बच्चों के साथ अकेला बैठा देख कई लोगों ने उससे बात करने की भी कोशिश की। पुलिस के अनुसार उसने किसी से कोई बात नहीं की। बाद में वह पटरियों से होती हुई जंगल तक पहुंच गई। यहां जैसे ही ट्रेन आई उसने बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।
सुरक्षाकर्मियों का नहीं गया ध्यान
रेलवे स्टेशन पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों का भी इस ओर ध्यान नहीं गया। महिला बच्चों को लेकर पटरियों से होते हुए अंधेरे में जंगल की ओर चली गई। उस वक्त किसी को इस बात का ध्यान नहीं आया। जब महिला बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद गई तक घटना का पता चला।
Comments