आबकारी विभाग ने जब्त की महंगे ब्रांड की शराब। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
आबकारी विभाग नेे 11 लाख रुपयेे कीमत की ब्रांडेड शराब एक जिम संचालक को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली से पार्सल कर ऊंचे ब्रांडों की महंगी शराब पार्सल से मंगाता था और इंदौर में एक-दो बोतले पार्सल के जरिए ही ग्राहकों को बेचता था।
भंवरकुआ क्षेत्र में दिखाने के लिए वह जिम भी संचालित करता था। आबकारी विभाग ने अरुण सिंह चौहान उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। उसकेे पास से 300 से ज्यादा शराब की बोतलें जब्त की है। ग्राहकों को शराब बेचने के लिए वह एक नामी ब्रांडेड कंपनी के रैपरों का इस्तेमाल करता था।
अफसरों का कहना है कि दिल्ली से किस ट्रांसपोर्ट सेे आरोपी माल मंगाता था। इसकी लिंक भी हमें मिली है। जल्दी ही पूरे गिरोह का पता लगाया जाएगा। आरोपी शहर के आसपास फार्म हाउसों में होने वाली पार्टियों के लिए महंगे ब्रांड की बोतलें बेचता था। जिन राज्यों में शराब की कीमत कम है, वहां से लाकर इंदौर में मंहगे दामों में डिलेवरी चार्ज लाकर आरोपी शराब बेचता था।
बोलेरो मेें शराब छुपाकर ले जा रहे युवक को पकड़ा
पुलिस ने बुलेरो में 15 पेटी शराब ले जा रहे एक युवक को एलआईजी चौराहे के पास पकड़ा। उसका नाम विकास पिता रणवीर भदौरिया है। वह देवास में शराब की डिलेवरी देने जा रहा था। जब्त शराब की कीमत ढाई लाख रुपयेे से ज्यादा हैै।
Comments