केना श्री – फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार Follow Us
इंदौर में सीआईआई द्वारा आयोजित एचआर कान्क्लेव में संबोधित करने के लिए केना श्री भी पहुंची। केना एनटीपीसी लिमिटेड की एचआर डीजीएम हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं। वे अपनी नौकरी के साथ सोशल मीडिया पर जरूरी मुद्दों के लिए चर्चा करती रहती हैं। उनके वीडियो पर मिलियन व्यू आते हैं।
इंदौर आई केना श्री ने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि सोशल मीडिया पर सख्त नियम जल्द लाने की जरूरत है। वे खुद एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और उनका मानना है कि बिना किसी जांच पड़ताल के सोशल मीडिया पर डाले जा रहे वीडियो जनता को बड़ी परेशानी में डाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज कई लोग हेल्थ, एजुकेशन और अन्य विषयों पर सोशल मीडिया पर सलाह दे रहे हैं लेकिन उन्होंने कहीं से भी इन क्षेत्रों की पढ़ाई नहीं की है। इस पर जल्द पाबंदी होना चाहिए। वे सोशल मीडियो को एक बड़ा टूल मानती हैं और उनका कहना है कि जितना इससे फायदा है उतना ही इससे नुकसान भी हो सकता है। स्टार्टअप के विषय में उनका मानना है कि आज का युवा रिस्क लेने में डरता नहीं है और यह देश के भविष्य के लिए अच्छा है। यदि आप रिस्क लेने से डरेंगे तो इनोवेशन नहीं कर पाएंगे।
जीवन के कठिन दौर ने मजबूत बनाया
केना ने बताया कि जब जीवन में सबसे कठिन दौर आया तो वे उससे और मजबूत बनीं। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का एक ऐसा समय आया जब उस समय ने उनकी जिंदगी को नई दिशा दे दी। उसी समय उन्होंने लिखना शुरू किया। तब उन्होंने तय किया कि वे हर पल को जीने की कोशिश करेंगी। तब से वे थियेटर, लेखन और अपने हर शौक को पूरा समय देती हैं। वे कहती हैं जीवन का अगला पन्ना काला हो या सफेद किसी को नहीं पता बस वह यह जानती हैं कि आज उस पन्ने को रंगीन कर सकती हैं। इसलिए जो पल जी रहे हैं उसे पूरी तरह से जी लें।
Comments