आनंद मोहन माथुर सभागृह हुआ तैयार। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में स्थित आनंद मोहन माथुर सभागृह एक बार फिर बनकर तैयार हो चुका है। मंगलवार को फिर मंच का पर्दा उठेगा और नाटक का मंचन होगा। वर्ष 2020 अक्टूूबर में शार्ट सर्किट के कारण सभागृह मेें आग लग गई थी।
Trending Videos
जिसमें स्टेज, साउंड सिस्टम, हाॅल की सिलिंग, कुर्सियां सब जलकर राख हो गई थी। करीब पांच करोड़ रुपये से अधिक का सामान जल गया था। शहर के जाने माने वकील आनंद मोहन माथुर की जिद थी कि सभागृह फिर से अाबाद हो।
उनके पोते डाॅक्टर राहुल माथुर ने आठ माह मेें हाॅल का काम पूरा कराया और आनंद मोहन माथुुर के जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को वे उन्हें यह तोहफा देंगे। नगर निगम ने भी इस हाॅल को बनाने में मदद की है।
राहुल बताते है कि सभागृह में स्टेज का हिस्सा,कुर्सियां, साउंड और एसी सिस्टम नए सिरे से लगाया गया है। नए कालीन बिछाए गए है और इंटीरियर भी नए सिरे से किया गया है। नए सिरे से सभागृह काफी कम समय में तैयार किया गया हैै।
650 लोगों के बैठने की क्षमता
सभागृह में 650 लोगों के बैठने की क्षमता है। गैलरी में भी बैठक व्यवस्था की गई है। इसके अलावा डेढ़ सौ लोगों के लिए एक छोटा हाॅल भी बना हुआ हैै। एक अेापन थिएटर भी बना है। अब बुधवार से सभागृह की बुकिंग फिर शुरू हो जाएगी।
हादसे के बाद तीन साल से संगीत, रंगमंच व अन्य कार्यक्रम सभागृह में बंद हो गए थे। विजय नगर क्षेत्र के सबसे ज्यादा बैठक क्षमता का सभागृह फिर आबाद हो रहा हैै।
Comments