निगम ने अवैैध दुकानें हटाई। – फोटो : amar ujala digital
विस्तार Follow Us
शहर में खाली पड़ी सरकारी व नगर निगम की जमीनों पर कब्जा करने वालों की नजर है। टिम्बर मार्केट में सरकारी जमीन पर ही अवैध कब्जा हो गया, लेकिन अफसरों को पता नहं चला अतिक्रमणकर्ता ने छह दुकानें बना दी और उसे किराए पर देकर तगड़ा मुनाफा कमा रहे थे। निगम के अमले ने मौके पर पहुंचकर दुकानें हटाई और सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया।
टिम्बर मार्केट मेें वर्षों पुराने बावड़ी के आसपास नगर निगम की खाली जमीन थी।जिस पर हसन अली खान ने छह दुकानें बना ली थी। इसकी शिकायत निगम अफसरों तक पहुंची तो उन्होंने जमीन का सीमांकन करवाया। जिसमें छह दुकानें अवैध पाई गई।
इसके बाद नगर निगम ने नोटिस थमाए लेकिन अतिक्रमणकर्ता ने खुद की जमीन का हवाला देते हुए दुकानें हटाने से मना कर दिया। दो से तीन माह बीतने के बाद बुधवार सुबह दो जेसीबी और 15 श्रमिकों केे साथ रिमूवल गैंग टिम्बर मार्केट पहुंची और अतिक्रमणकारियों से दुकान खाली करने को कहा। दुकानों में लकड़ी व प्लाईवुड भरा था।
दुकानें खाली होने के बाद अमले ने डेढ़ घंटे में छह दुकानें जमींदोज कर दी। अफसरों ने बताया कि सरकारी जमीन पर दुकानेें किराए पर देकर डेढ़ से दो लाख रुपये प्रतिमाह अतिक्रमणकर्ता कमा रहा था। अफसर मार्केट की अन्य सरकारी जमीन का रिकार्ड भी खंगाल रहे है, ताकि अतिक्रमण पाए जाने पर उन्हें भी हटाया जा सके।
Comments