इंदौर में जून माह में चार इंच बारिश। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
इंदौर मेें बारिश का कोटा जून माह में छह इंच का है, लेकिन इस बार चार इंच बारिश ही हो पाई। इसकी एक वजह मानसून का देरी से आना भी है। जून में बारिश भले ही कम हुई है, लेकिन मौसम सुहाना हो गया है। सूखनेे के कंगार पर पहुंचे बोरिंगों में पानी बढ़ गया, लेकिन तालाबों केे जलस्तर में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है।
आसपास में काले बादल छाए हुए है और धूप भी कम निकल रही है, लेकिन गर्मी और उमस से राहत नहीं मिली है। लोगों का पंखे और एसी से अभी साथ नहीं छुटा है। सोमवार को भी शहर में दिनभर बादल छाए रहे, बूंदाबादी भी हुई,लेकिन शहरवासियों को अब झमाझम बारिश का इंतजार है।
1980 में गिरा था जून में 17 इंच पानी
जून माह में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड 1980 का है। तब इंदौर में 17 इंच बारिश हुई थी। इंदौर में आमतौर पर 15 जून से पहले मानसून की आमद हो जाती है, लेकिन तीन सालों से मानसून थोड़ा लेट हो रहा है। इस कारण जूून में बारिश का कोटा भी पूरा नहीं हो पा रहा है।
जुलाई मे होती है भरपूर बारिश
शहरवासियों को जुलाई माह मेें अच्छी बारिश की उम्मीद है। वैसे इंदौर मेें जुलाई माह में तेज बारिश भी होती है। पिछले साल तो जुलाई माह में 17 इंच बारिश हो गई थी। जुलाई में इंदौर में औसत 12 इंच बारिश का कोटा रहता है, लेेकिन इंदौर में बीते पांच सालों से औसत से ज्यादा पानी जुलाई में बरस रहा है।
जुलाई के अंतिम सप्ताह में भरपूर बारिश होती है,क्योकि शहर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय हो जाता है। जुलाई में सबसे ज्यादा बारिश का रिकार्ड वर्ष 1973 का है। तब 30 इंच बारिश जुलाई माह में हो गई थी। जुलाई मेें एक दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड 27 जुलाई 1913 का है। तब एक दिन में 11.5 इंच बारिश इंदौर में हुई थी।
Comments