कीचड़ मेें बैठकर प्रदर्शन करते रहवासी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
स्वच्छता मेें सात बार नंबर वन आने वाले इंदौर में अब गंदगी को लेकर प्रदर्शन होने लगे है। इंदौर के वार्ड-18 की शिवकंठ काॅलोनी में ड्रेनेज लाइन का काम चल रहा है। पूूरी गली में गंदगी, कीचड़ और जलजमाव हो रहा है।
इससे नाराज एक रहवासी गोपीचंद ने एक वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिया। इसके बाद पार्षद सोनाली परमार के पति विजय परमार गली में पहुंचे। रहवासियों ने आरोप लगाया कि उन्होंने गोपीचंद से मारपीट की।
इससे नाराज रहवासी गली में ही कीचड़ में धरना देकर बैठ गए और पार्षद के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उना कहना था कि पहले इस वार्ड को स्वच्छता में अवार्ड मिला था, लेकिन अब गंदगी का साम्राज्य हैै। सफाई नियमित नहीं हो पा रही है।
रहवासी क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे। अफसरों के समझाने के बाद धरना समाप्त हुआ। पार्षद पति विजय का कहना है कि उन्होंने कोई मारपीट नहीं की। गली मेंं ड्रेनेज लाइन के लिए खुुदाई की गई है। इस कारण कीचड़ हो रहा है।
रहवासियों द्वारा समस्या बताए जाने पर मौके पर जेसीबी भेजी गई थी, लेकिन कुछ रहवासी उसके अागे बैठकर प्रदर्शन करने लगे। क्षेत्र के कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया ने कहा कि जो लोग प्रदर्शन कर रहे है। वे भाजपा कार्यकर्ता है। उन्हें अपनी ही पार्टी के पार्षद के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा।
Comments