ब्रिज पर डामरीकरण शुरू। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
इंदौर में चार ब्रिजों का काम एक साथ शुरू हुआ है, लेकिन ट्रैफिक सबसे पहले खजराना ब्रिज पर शुरू हो जाएगा। इस ब्रिज की एक भुजा का काम 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है और इंदौर विकास प्राधिकरण जून के अंतिम सप्ताह तक उस पर ट्रैफिक शुरू करेगा।
इस ब्रिज पर डामरीकरण भी शुरू हो चुका है। विद्युत साज-सज्जा, रंगाई-पुताई के अलावा ब्रिज का लोड टेस्ट किया जाना बाकी रह गई है। डामरीकरण का काम मंगलवार तक खत्म हो जाएग। आईडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार ने बताया कि जून तक ब्रिज की एक भुजा पर ट्रैफिक शुरू हो जाएगा। इससे चौराहे पर यातायात का दबाव कम हो जाएगा। नंवबर तक दोनो भुजाएं ट्रैफिक के लिए खोल दी जाएगी।
काम समयसीमा में पूरा हो, इसके लिए ठेकेदार को दो शिफ्टों में काम करने के लिए कहा गया है। इस चौराहे पर ग्रीन बेल्ट वाले हिस्से में दोनो भुजाएं बनाई गई है। बीच के हिस्से में मेट्रो ट्रेन चलेगी। खजराना चौराहे पर ट्रैफिक का दबाव सबसे ज्यादा रहता है। रिंग रोड पर यह चौथा ब्रिज बन रहा है। बंगाली, तीन ईमली, पिपलियाहाना चौराहे पर ब्रिज पहले बनाए जा चुके है।
लवकुश चौराहे का ब्रिज अक्टूबर तक होगा पूरा
लवकुश चौराहे पर डबलडेकर ब्रिज बन रहा है। एक ब्रिज का काम 75 प्रतिशत पूरा हो चुका है। प्राधिकरण ने अक्टूब तक ब्रिज का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा है। सुपर काॅरिडोर के अलावा इंदौर-सांवेर रोड की तरफ भी एक ब्रिज बन रहा है। दोनो ब्रिज की भूजाएं एक-दूसरे को क्रास करेगी। इस हिस्से में बन रहे ब्रिज की जमीन से लंबाई 70 फीट है। इंदौर में प्राधिकरण भंवरकुअा अौर महूनाका में भी ब्रिज बना रहा है।
Comments