नर्मदा नदी पर बनेगा आईकोनिक ब्रिज। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
धार्मिक नगरी ओंकारेश्वर में पर्यटकों के लिए आइकोनिक ब्रिज तैयार किया जाएगा। इसकी मंजूरी केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने दी है। यह ब्रिज सनातन थीम पर बनेगा। इस ब्रिज से नर्मदा नदी का स्वरुप देने की व्यवस्था होगी। पैदल यात्रियों के जाने की सुविधा इस ब्रिज पर रहेगी।
उज्जैन के बाद ओंकारेश्वर को भी धार्मिक पर्यटन नगरी की तरह विकसित किया जा रहा है। यहां शंकराचार्य की बड़ी प्रतिमा लगाई गई है और एकात्मधाम भी बन चुका है। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि नर्मदा नदी पर आइकोनिक ब्रिज की मांग हमने केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा से की थी।
उन्होंने कंसलटेंटों के माध्यम से इसकी डिजाइन तैयार करने के निर्देश दिए है। यह ब्रिज सुविधानजक तो होगा ही साथ में अपनी डिजाइन, सजावट और विद्युत सज्जा के कारण पर्यटकों के आकर्षक का केंद्र भी होगा। मल्होत्रा ने इंदौर में चल रहे प्रोेजेक्टों को गति लाने के निर्देश दिए।
हावड़ा है सबसे पुराना आईकोनिक ब्रिज
कोलकता में बना हावड़ा ब्रिज सबसे पुराना आईकोनिक ब्रिज हैै। हाल ही में साबरमती नदी पर आइकोनिक ब्रिज बनाया गया है। जहां पैदलयात्रियों के अलावा सायकल यात्री भी निकल सकते है। इस ब्रिज में स्टील के मोटे तारों का इस्तेमाल होता है। यह ब्रिज दिखने में भी सुंदर होता है।
गणेश घाट का नया बायपास होगा तैयार
मंत्री से गणपति घाट पर तैयार हो रहे नए बायपास पर भी चर्चा हुई। अफसरों ने बताया कि यह बायपास अगले साल तक तैयार हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च हो रही है। गणपति घाट के तेज ढलान के कारण बीते 12 सालों में वहां हादसों में 300 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके है। इसके बाद नए बायपास का निर्माण डेेढ़ साल पहले शुरू किया गया।
Comments