युुवती ने की आत्महत्या। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
बहन से मिलकर लौटे एक युवक ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी आत्महत्या की वजह पता नहीं चल सकी। उसके पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
आजाद नगर पुलिस के अनुसार दीपक पिता विजय चौहान अपनी बहन से मिलने गया था। वहां से वह शाम क लौटा और अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। शाम को मां ने दीपक को खाना खाने के लिए आवाज लगाई, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला।
आस पड़ोसियों की मदद से मां ने दरवाजा खोला तो दीपक फांसी पर लटका मिला। आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने कहा कि दीपक ने कभी कोई परेशानी किसी को नहीं बताई। पुलिस ने जांच के लिए उसका उसका फोन जब्त किया हैै।
नहीं पता चली आत्महत्या की वजह
धुले में डीजल डालकर आत्मदाह करने वाली युवती के आत्महत्या की वजह फिलहाल पुलिस के लिए पहले बनी हैै। युवती रक्षिता पुणे में टीसीएस कंपनी में काम करती थी। पुणे से इंदौर के लिए बस में सवार होने से पहले युवती ने अपनी मां से बात की थी। उसने सामान्य तरीके से मां से बात की थी। परिजनों का कहना है कि हमें बिलकुल भी यकीन नहीं हो रहा है कि रक्षिता आत्महत्या कर सकती हैै।
Comments