अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
इंदौर में वर्षाकाल में उत्पन्न होने वालेे रोग सिर उठाने लगेे है। अस्पतालों और क्लीनिकों मेें मरीजों की भीड़ बढ़ गई हैै। इंदौर मेें डेंगू ने भी पैर पसारना शुरू कर दिए है। इसके अलावा एक महिला में स्वाइन फ्लू की पुष्टी भी हुई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल मेें भर्ती किया गया हैै।
इंदौर में दो दिन में डेंगू के 18 मरीज मिले है। सभी मरीजों का घर पर ही इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के लार्वा खोजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। सोमवार को इंदौर मेें कोरोना के भी तीन मरीज मिले है। इसके अलावा 28 वर्षीय एक महिला स्वाइन फ्लू का शिकार हो गई।
फिलहाल वह अस्पताल मेें भर्ती है, लेकिन उसकी हालत ठीक हैै। जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिल रहे है। स्वास्थ्य विभाग वहां कीटनाशकों का छिड़काव करा रहा है। इसके लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
विभाग का कहना है कि लोग अपने घरों की छतों पर पानी एकत्र न होने दे। पुराने टायर, खाली पडे डिब्बों में जमा पानी में इसके लार्वा मिलते हैै। विभाग ने इसके लिए एडवायजरी भी जारी की है। जलजमाव खत्म करने के अलावा पूरी आस्तीन की कमीज पहनने को कहा जा रहा है।
जुलाई में मिल चुके है 50 से ज्यादा मरीज
जुलाई माह में डेंगू के 50 से ज्यादा मरीज इंदौर में मिल चुके है, लेकिन अब ज्यादा मरीज सामने आ रहे है। दो दिन में 18 नए मरीज आने से स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बीएल सैत्या नेे बताया कि चार टीमें शहर मेें डेंगू के लार्वा नष्ट करने के लिए रोज जा रही हैै। शहरवासी अपनी छत, पुराने मटके, गमलों में जलजमाव न होने देे।हौज के पानी मेें भी जले हुए तेल को डालकर एक लेयर बना दे। इससे आक्सीजन नहीं जाएगी और लार्वा नहीं पनप सकेंगे।
Comments