कर्मचारियों ने मनमानी करते हुए काटे पेड़। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
इंदौर में 51 लाख पेड़ लगाने का अभियान चलाया, लेकिन कई जगहों पर मनमानी से पेड़ काटे जा रहेे है। बायपास की विस्तारा टाउनशिप में कर्मचारियों ने 50 से ज्यादा पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी और पेड़ों को ट्राॅली में भर लिया। इसके अलावा वे पौधे भी हटा दिए गए, जो हाल ही में अभियान में सहभागिता करते हुए रहवासियं ने लगाए थे।
टाउनशिप प्रबंधन के इस रवैये से रहवासी नाराज है और इसकी शिकायत नगर निगम अफसरों को की गई है। दरअसल रहवासियों ने खुद के पैसे से कदम, चंपा, बादम के पौधे टाउनशिप केे फुटपाथ और बागीचों में लगाए थे। जब उन्होंने पेड़ का रुप ले लिया तो टाउनशिप प्रबंधन ने आपत्ति लेेना शुरू कर दी।
उनका कहना था कि रहवासी अनुमति के बगैर पेड़ न लगाए। रहवासियों ने तब टाउनशिप प्रबंधन के सामने विरोध जताया कि प्लाॅट खरीदते समय कही भी अनुबंध में इस तरह की शर्त का उल्लेख नहीं किया गया।
टाउनशिप भी नगर निगम को हस्तांतरित हो चुकी है। इस कारण प्रबंधन पेड़ों को हटाने के लिए बाध्य नहीं कर सकता। मंगलवार को टाउनशिप के चार कर्मचारी कुल्हाड़ी और आरी लेकर आए और 50 से ज्यादा पेड़ काट दिए।
रहवासियों ने जब इसके बारे में पूछा तो कर्मचारियों ने कहा कि टाउनशिप के मुख्यालय से पेड़ हटाने के निर्देश मिले है। टाउनशिप मैनेजर आरपी प्रसाद ने इस बारे में कहा कि जो पेड़ काॅमन एरिया में लगे है, उन्हें हटाया गया है। पेडों को हम ट्रांसप्लांट करेंगे। रहवासियों का कहना है कि बगैैर अनुमति पेड़ काटने पर हम कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर कराने की तैयारी कर रहेे है।
Comments