indore:-इंदौर-नई-दिल्ली-सुपरफास्ट-ट्रेन-को-रोज-चलाने-की-तैयारी,-इंदौर-बुधनी-प्रोेजेक्ट-को-मिले-एक-हजार-करोड़
इंदौर से जुड़े रेल प्रोजेक्टों को मिलेगी राशि। - फोटो : अमर उजाला विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें सप्ताह में तीन दिन इंदौर से नई दिल्ली तक जाने वाली सुपर फास्ट ट्रेन 20957 को अब रेल विभाग ने रोज चलाने की तैयारी की है। यह ट्रेन चार दिन उज्जैन वाले रूट से चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक चलती है। उधर बजट में इंदौर से जुड़े रेलवे के प्रोजेक्टों के लिए राशि मंजूर हुई है। Trending Videos बता दें कि दिल्ली वाली ट्रेन का अंतिम पड़ाव दिल्ली के बजाए हिसार हो सकता है। इंदौर से दिल्ली जाने वाले ज्यादातर यात्री इस ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं, क्योंकि यह 11 घंटे में दिल्ली पहुंच जाती है और इसकी टाइमिंग भी अच्छी है। यह ट्रेन इंदौर से शाम पौने पांच बजे इंदौर से चलती है और दूसरे दिन सुबह साढ़े चार बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचा देती है। इस ट्रेन को सप्ताह भर चलाने की काफी डिमांड आ रही थी। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर से इस ट्रेन को सप्ताह भर चलाने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। नई दिल्ली के आसपास के शहरों तक जाने वाले यात्री इस ट्रेन में सफर इसलिए पसंद करते है, क्योंकि उन्हें स्टेशन से सुबह कनेक्टिंग ट्रेन मिल जाती है। इंदौर-बुधनी रेल लाइन के लिए एक हजार करोड़ केंद्र में पेश हुए बजट में इंदौर व आसपास की रेल परियोजनाअेां को पैसा मिला है। इंदौर-बुधनी प्रोेजेक्ट के लिए सबसे ज्यादा 1080 करोड़, इंदौर-धार अमझेरा दाहोद प्रोेजेक्ट के लिए 600 करोड़ रुपये रखे गए हैं, जबकि छोटा उदयपुर-धार परियोजना के लिए 350 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इंदौर-उज्जैन दोहरीकरण के लिए 50 करोड़ रुपये मिले हैं। लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के लिए अलग से कोई राशि आवंटित नहीं की गई, जबकि विधानसभा चुनाव से पहले इस स्टेशन के विस्तार की घोषणा रेल मंत्री अश्विनी वैैष्णव ने की थी।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंदौर से जुड़े रेल प्रोजेक्टों को मिलेगी राशि। – फोटो : अमर उजाला

विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सप्ताह में तीन दिन इंदौर से नई दिल्ली तक जाने वाली सुपर फास्ट ट्रेन 20957 को अब रेल विभाग ने रोज चलाने की तैयारी की है। यह ट्रेन चार दिन उज्जैन वाले रूट से चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक चलती है। उधर बजट में इंदौर से जुड़े रेलवे के प्रोजेक्टों के लिए राशि मंजूर हुई है।

Trending Videos

बता दें कि दिल्ली वाली ट्रेन का अंतिम पड़ाव दिल्ली के बजाए हिसार हो सकता है। इंदौर से दिल्ली जाने वाले ज्यादातर यात्री इस ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं, क्योंकि यह 11 घंटे में दिल्ली पहुंच जाती है और इसकी टाइमिंग भी अच्छी है। यह ट्रेन इंदौर से शाम पौने पांच बजे इंदौर से चलती है और दूसरे दिन सुबह साढ़े चार बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचा देती है।

इस ट्रेन को सप्ताह भर चलाने की काफी डिमांड आ रही थी। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर से इस ट्रेन को सप्ताह भर चलाने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। नई दिल्ली के आसपास के शहरों तक जाने वाले यात्री इस ट्रेन में सफर इसलिए पसंद करते है, क्योंकि उन्हें स्टेशन से सुबह कनेक्टिंग ट्रेन मिल जाती है।

इंदौर-बुधनी रेल लाइन के लिए एक हजार करोड़
केंद्र में पेश हुए बजट में इंदौर व आसपास की रेल परियोजनाअेां को पैसा मिला है। इंदौर-बुधनी प्रोेजेक्ट के लिए सबसे ज्यादा 1080 करोड़, इंदौर-धार अमझेरा दाहोद प्रोेजेक्ट के लिए 600 करोड़ रुपये रखे गए हैं, जबकि छोटा उदयपुर-धार परियोजना के लिए 350 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

इंदौर-उज्जैन दोहरीकरण के लिए 50 करोड़ रुपये मिले हैं। लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के लिए अलग से कोई राशि आवंटित नहीं की गई, जबकि विधानसभा चुनाव से पहले इस स्टेशन के विस्तार की घोषणा रेल मंत्री अश्विनी वैैष्णव ने की थी।

Posted in MP