indore:-इंदौर-खजुुराहो-का-विमान-एक-ही-दिन-भर-सका-उड़ान,-अब-संचालन-बंद
इंदौर एयरपोर्ट। - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us प्रदेश के शहरों को आंतरिक उड़ानों को जोड़ने के लिए की गई पीएमश्री वायुसेवा को यात्रियों का ज्यादा प्रतिसाद नहीं मिल रहा है। इंदौर से खजुराहो  के लिए पिछले सप्ताह जोर-शोर से इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू की गई, लेकिन एक बार उड़ान भरने के बाद यह सेवा बंद कर दी गई। इंदौर खजुराहो उड़ान की सुविधा अब इंदौर से नहीं मिलेगी। कंपनी ने अगस्त माह का शेड्यूल जारी किया है।जिसमें इंदौर से भोपाल व जबलपुर की सीधी उड़ानें ही रखी गई है,जबकि जून में रीवा और उज्जैन के लिए भी इंदौर से उड़ानें थी। हाल ही में इंदौर खजुराहो सेवा भी शुरू की गई थी।  इंदौर से उज्जैन की दूरी 55 किलोमीटर है और कार से एक घंटे मेंं इंदौर से उज्जैन पहुंचा जा सकता है। इस कारण विमान केे यात्री कम मिल रहे थे। पिछले 20 जुलाई केे बाद इंदौर-उज्जैन की उड़ान बंद कर दी गई। इसके पीछे वजह यह बताई गई कि हवाई पट्टी पर नील गाय और अन्य पशु आ जाते हैै। इससे हादसे का खतरा रहता है। आपको बता दे कि अेाला कंपनी ने इंदौर से भोपाल तक का किराया तीन हजार रुपये रखा है,जबकि जबलपुर का किराया पांच हजार रुपये रखा है। कंपनी छह सीटर विमान का संचालन यात्रियों के लिए करती हैै। इंदौर से भोपाल के लिए ठीक स्थिति में यात्री मिल रहे है। वीके सेठ इंदौर विमानतल के नए डायरेक्टर इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर विमानतल के नए डायरेक्टर के रुप में वीके सेठ की नियुक्ति हुई है। वे अभी अमृतसर एयरपोर्ट के डायरेक्टर थे। इंदौर एयरपोर्ट के डायरेक्टर पद पर रहे सीवी रविंद्रन का तबादला जून माह में दिल्ली हो गया था। नए डायरेक्टर 7 अगस्त के बाद इंदौर आकर पदभार गृहण करेंगे।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंदौर एयरपोर्ट। – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

प्रदेश के शहरों को आंतरिक उड़ानों को जोड़ने के लिए की गई पीएमश्री वायुसेवा को यात्रियों का ज्यादा प्रतिसाद नहीं मिल रहा है। इंदौर से खजुराहो  के लिए पिछले सप्ताह जोर-शोर से इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू की गई, लेकिन एक बार उड़ान भरने के बाद यह सेवा बंद कर दी गई। इंदौर खजुराहो उड़ान की सुविधा अब इंदौर से नहीं मिलेगी।

कंपनी ने अगस्त माह का शेड्यूल जारी किया है।जिसमें इंदौर से भोपाल व जबलपुर की सीधी उड़ानें ही रखी गई है,जबकि जून में रीवा और उज्जैन के लिए भी इंदौर से उड़ानें थी। हाल ही में इंदौर खजुराहो सेवा भी शुरू की गई थी।

 इंदौर से उज्जैन की दूरी 55 किलोमीटर है और कार से एक घंटे मेंं इंदौर से उज्जैन पहुंचा जा सकता है। इस कारण विमान केे यात्री कम मिल रहे थे। पिछले 20 जुलाई केे बाद इंदौर-उज्जैन की उड़ान बंद कर दी गई। इसके पीछे वजह यह बताई गई कि हवाई पट्टी पर नील गाय और अन्य पशु आ जाते हैै। इससे हादसे का खतरा रहता है।

आपको बता दे कि अेाला कंपनी ने इंदौर से भोपाल तक का किराया तीन हजार रुपये रखा है,जबकि जबलपुर का किराया पांच हजार रुपये रखा है। कंपनी छह सीटर विमान का संचालन यात्रियों के लिए करती हैै। इंदौर से भोपाल के लिए ठीक स्थिति में यात्री मिल रहे है।

वीके सेठ इंदौर विमानतल के नए डायरेक्टर

इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर विमानतल के नए डायरेक्टर के रुप में वीके सेठ की नियुक्ति हुई है। वे अभी अमृतसर एयरपोर्ट के डायरेक्टर थे। इंदौर एयरपोर्ट के डायरेक्टर पद पर रहे सीवी रविंद्रन का तबादला जून माह में दिल्ली हो गया था। नए डायरेक्टर 7 अगस्त के बाद इंदौर आकर पदभार गृहण करेंगे।

Posted in MP