इंदौर में बनेगा नया बाइपास – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
इंदौर के पश्चिमी बायपास को बनाने की कवायद तेज हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने गुरुवार को छह लेन मार्ग के लिए जमीन अधिगृहण की अधिसूचना जारी की। बायपास 64 किलोमीटर लंबाई में बनेगा। पहले चरण में महू से हातोद तक के हिस्से में काम होगा।
फिलहाल पहले चरण में आठ किलोमीटर हिस्से की जमीन अधिगृहित की जा रही है। बायपास का आठ किलोमीटर हिस्सा देपालपुर तहसील के किशनपुरा, ललेंडीपुरा, बेटमा खुर्द और मोहना गांव से होकर गुजरेगा। चारों गांवों की 8.1257 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता सड़क बनाने के लिए लगेगी। इसमें से 13 जगहों पर सरकारी जमीन है, जबकि 43 निजी जमीनों का अधिगृहण होगा।
बायपास के लिए 19 गांवों की 400 एकड़ जमीन सड़क निर्माण के लिए लगेगी। इसके बनने से आगरा-मुंबई राजमार्ग के वाहन, इंदौर अहमदाबाद, इंदौर नागपुर हाईवे, इंदौर चित्तौड़गढ़ हाइवे की तरफ जा सकेंगे।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) इसे दो हिस्सों में बनाएगा। अभी महू से हातोद तक के 34 किलोमीटर हिस्से में काम शुरू होगा। बायपास महू के एबी रोड से शुरू होकर शिप्रा के समीप पूर्वी बायपास से जुड़ जाएगा। इसके बनने से शहर में बायपास की रिंग तैयार हो जाएगी।
24 साल पहले बना था पूर्वी बायपास
इंदौर में 24 साल पहले पूर्वी बायपास बना था। इस प्रोजेक्ट पर 1500 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इस बायपास को पीथमपुर से भी कनेक्ट किया जाएगा। इस बायपास में चार बड़े ब्रिज और 15 से ज्यादा छोटे ब्रिज बनेंगे। तीन साल में इसका काम पूरा होगा। एनएचएआई इस बायपास पर टोल भी वसूलेगा।
Comments