इंदौर में छात्रा के साथ छेड़छाड़ – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
इंदौर के प्रेस काम्प्लेक्स स्थित लारेल्स इंटरनेशनल स्कूल में एक 11 साल की छात्रा के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। छात्रा के साथ गंदी हरकतर करने वाला कोई और नहीं स्कूल का ही एक टीचर है।
Trending Videos
जिसके खिलाफ पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज हुुआ है। छात्रा नेे पहले स्कूूल की महिला टीचर को आपबीती सुनाई, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद छात्रा ने माता-पिता को इसकी जानकारी थी। फिर मामला पुलिस तक पहुंचा।
अश्लील हरकत का शिकार हुई छात्रा एक बिल्डर की बेटी हैै। वह दोपहर में स्कूल से आई तो डरी सहमी थी। मां ने इससे उसकी वजह पूछी तो छात्रा ने बताया कि स्कूल के गौरांग सर उसे घूरते है। मंगलवार को उन्होंने बरामदे में रोककर बेड टच किया। इसके बाद मैं भाग कर क्लास में पहुंची और टीचर को यह बात बताई।
मां ने बेटी के साथ हुई घटना की जानकारी फोन पर पिता को दी तो वे घर पहुंचे और बेटी को लेकर सीधे थाने गए। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ और पास्को एक्ट केे तहत अारोपी टीचर गौरांग के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस घटना की शिक्षा जगत में चर्चा हैै। स्कूल प्रबंधन ने टीचर के खिलाफ क्या एक्शन लिया है। इसका खुलासा भी अभी नहीं हुआ है।
Comments