इंदौर एयरपोर्ट। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
एयरपोर्ट अथाॅरिटी आफ इंडिया द्वारा यात्री सुविधा के मामले में हर तीन माह में देशभर के विमानतलों की रैंकिंग जारी होती है। इसमेें इंदौर एयरपोर्ट की रैंकिंग एशिया में 80 से 90 वीं पायदान पर पहुंच गई है,जबकि देश मेें विमानतलों मेें टाॅप टेेन से इंदौर एयरपोर्ट बाहर है।
Trending Videos
इस बार भी वह 12 वें स्थान पर है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) उन विमानतलों सर्वे करती है, जहां वर्षभर में 15 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते है।
देश के 15 एयरपोर्ट इसमें शामिल रहते है,जबकि एशिया के 18 देशों के 98 एयरपोर्ट सर्वे में शामिल रहते है। इन 98 देशों में इंदौर एयरपोर्ट की रैंकिंग तीन माह पहले 80 वें स्थान पर थी, जो इस बार 90 वें स्थान पर पहुंच गई है।
सफाई में भी पिछड़ा
इंदौर देश के स्वच्छ शहरों में पहले पायदान पर है, लेकिन इंदौर एयरपोर्ट की सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं है। पिछलेे दिनों एक यात्री नेे सफाई व्यवस्था को लेकर एक सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इसके बाद सफाई वाली एजेंसी पर जुर्माना भी लगाया गया था। सर्वे के लिए विमानतल पर आने वाले यात्रियों से भी फीडबैक लिया जाता हैै और उन्हें नंबर देने को कहा जाता है।
सर्वे में इंदौर एयरपोर्ट को कुल पांच में से 4.66 अंक ही मिले। इसके कारण भी रैंकिंग मेें एयरपोर्ट पिछड़ गया। इसके अलावा यात्रियों की विश्राम सुविधा व मनोरंजन सुविधा के अंक भी घटे है। कोरोनाकाल के पहले इंदौर एयरपोर्ट की रैंकिंग टाॅफ फाइव में रहती थी,लेकिन सुविधा में पिछड़ने के कारण रैंकिंग लगातार गिरती रही।
Comments