indore:-आठ-साल-के-बच्चे-को-जबरन-मुस्लिम-बनाने-के-मामले-में-मां-भी-आरोपी,-कैलाश-विजयवर्गीय-ने-की-रासुका-की-मांग
आरोपी इलियास - फोटो : अमर उजाला, इंदौर विस्तार Follow Us आठ साल के बच्चे को जबरन मुस्लिम बनाने के मामले में पुलिस ने मां को भी आरोपी बना लिया है। मामला इंदौर के खजराना क्षेत्र से पकड़ाए आरोपी इलियास कुरैशी का है। इलियास महेश नाहटा की पत्नी और बेटे को लेकर इंदौर आया था। महेश अपनी पत्नी और बेटे की तलाश करते हुए जब उस तक पहुंचे तब पता चला कि इलियास ने जबरन बच्चे का धर्मांतरण कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में अब मां को भी आरोपी बना लिया है। पुलिस ने बच्चे की मां को मंगलवार रात हिरासत में ले लिया। हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है। पुलिस इस केस में आरोपी इलियास को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया है। वहीं भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आरोपी पर रासुका लगाने की मांग की है।  टीआई दिनेश वर्मा के मुताबिक अपने आठ साल के बेटे का जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पिता महेश नाहटा ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई थी। महेश राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले हैं। वे अपनी पत्नी के मायके में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे जहां से पत्नी बेटे को लेकर इलियास के साथ चली गई थी। पुलिस ने मंगलवार को बच्चे की मां प्रार्थना को भी साजिश रचने के तहत आरोपी बनाया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि उनकी जांच में सामने आया कि मां भी इस मामले में शामिल थी। पुलिस इस मामले में इलियास को पांच दिन पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। खतना कांड की ट्वीटर पर भी गूंज बच्चे का जबरन धर्मांतरण कराने का मामला ट्वीटर पर टॅाप थ्री में ट्रेंड कर रहा है। लोग आरोपी इलियास द्वारा बच्चे का जबरन धर्मांतरण कराए जाने पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इसे लोग हिंदू और जैन धर्म पर सीधे आक्रमण बता रहे हैं। साथ ही मासूम बच्चे का खतना किए जाने और उसे इस्लामिक शिक्षा दिए जाने का भी विरोध कर रहे हैं। इसमें अब तक एक हजार से ज्यादा ट्वीट और रीट्वीट किए जा चुके हैं। पीएफआई से संबंध तलाश रही पुलिस इलियास के भाई और रिश्तेदार के प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से संबंध सामने आए हैं। इसके बाद पुलिस इलियास के भी पीएफआई से संबंध तलाश रही है।  कैलाश विजयवर्गीय ने रासुका की मांग की भाजपा के महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट के माध्यम से सीएम से मांग की है कि आरोपी दरिंदे पर रासुका लगाकर कार्रवाई करें। जिससे इस तरह की वारदात वापस न हो।  विजयवर्गीय ने ट्वीट किया कि शाजापुर में रहने वाले इलियास कुरैशी ने रतलाम से जैन समाज की महिला और उसके बेटे का अपहरण कर, बेटे का खतना कराने के साथ ही उसके फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया है। ये अत्यंत चिंताजनक है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आरोपी इलियास – फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार Follow Us

आठ साल के बच्चे को जबरन मुस्लिम बनाने के मामले में पुलिस ने मां को भी आरोपी बना लिया है। मामला इंदौर के खजराना क्षेत्र से पकड़ाए आरोपी इलियास कुरैशी का है। इलियास महेश नाहटा की पत्नी और बेटे को लेकर इंदौर आया था। महेश अपनी पत्नी और बेटे की तलाश करते हुए जब उस तक पहुंचे तब पता चला कि इलियास ने जबरन बच्चे का धर्मांतरण कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में अब मां को भी आरोपी बना लिया है। पुलिस ने बच्चे की मां को मंगलवार रात हिरासत में ले लिया। हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है। पुलिस इस केस में आरोपी इलियास को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया है। वहीं भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आरोपी पर रासुका लगाने की मांग की है। 

टीआई दिनेश वर्मा के मुताबिक अपने आठ साल के बेटे का जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पिता महेश नाहटा ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई थी। महेश राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले हैं। वे अपनी पत्नी के मायके में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे जहां से पत्नी बेटे को लेकर इलियास के साथ चली गई थी। पुलिस ने मंगलवार को बच्चे की मां प्रार्थना को भी साजिश रचने के तहत आरोपी बनाया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि उनकी जांच में सामने आया कि मां भी इस मामले में शामिल थी। पुलिस इस मामले में इलियास को पांच दिन पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।

खतना कांड की ट्वीटर पर भी गूंज
बच्चे का जबरन धर्मांतरण कराने का मामला ट्वीटर पर टॅाप थ्री में ट्रेंड कर रहा है। लोग आरोपी इलियास द्वारा बच्चे का जबरन धर्मांतरण कराए जाने पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इसे लोग हिंदू और जैन धर्म पर सीधे आक्रमण बता रहे हैं। साथ ही मासूम बच्चे का खतना किए जाने और उसे इस्लामिक शिक्षा दिए जाने का भी विरोध कर रहे हैं। इसमें अब तक एक हजार से ज्यादा ट्वीट और रीट्वीट किए जा चुके हैं।

पीएफआई से संबंध तलाश रही पुलिस
इलियास के भाई और रिश्तेदार के प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से संबंध सामने आए हैं। इसके बाद पुलिस इलियास के भी पीएफआई से संबंध तलाश रही है। 

कैलाश विजयवर्गीय ने रासुका की मांग की
भाजपा के महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट के माध्यम से सीएम से मांग की है कि आरोपी दरिंदे पर रासुका लगाकर कार्रवाई करें। जिससे इस तरह की वारदात वापस न हो।  विजयवर्गीय ने ट्वीट किया कि शाजापुर में रहने वाले इलियास कुरैशी ने रतलाम से जैन समाज की महिला और उसके बेटे का अपहरण कर, बेटे का खतना कराने के साथ ही उसके फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया है। ये अत्यंत चिंताजनक है।

Posted in MP