इंदौर में एक इंजेक्शन प्रतिबंधित। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
जीवन रक्षक दवाओ के मामले में एक इंजेक्शन पर बैन लगाया गया हैै। इस इंजेक्शन का नाम aminophylline है, जो अस्थमा के इलाज मेें काम आता हैै। इसके कुछ लाॅट अमानक पाए गए है। इस कारण उनके उपयोग पर बैन लगाया गया है।
इंदौर सहित यह दवा प्रदेशभर में प्रतिबंधित की गई है। इस इंजेक्शन का उपयोग अस्थमा के इलाज के लिए होता है। इसके लगाने से फेफड़ों को राहत मिलती है। इस इंजेक्शन के सैंपल भोपाल लैब टेस्ट कराए गए थे।
जांच मेें उनकी क्वालिटी घटिया निकली। इसके बाद मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कार्पोरेशन लि.ने प्रदेश के काॅलेजों के डीन,अधीक्षक,सीएमएचओ, सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इस इंजेक्शन का उपयोन न करने को कहा गया। कंपनी को भी अमानक पाए गए बैच के लाॅट की सप्लाई रोकने के लिए कहा गया और यह भी निर्देश दिए गए है कि जहां यह इंजेक्शन भेजे गए है, उसे वापस बुलवाया जाए।
इंदौर के दवा बाजार में भी इस इंजेक्शन की सप्लाई वितरकों ने रोक दी। सेंपल फेल होने का यह दूसरा मामला हैै। इससे पहले अेाआरएस पाउडर और एक अन्य दवा के सेंपल फेल हो चुके है। इसके अलावा इंदौर के एमजीएम मेडिकल काॅलेज ने 9 इंजेक्शनों को लेकर शिकायत की थी। इसके बाद उन इंजेक्शनों पर बैन लगाया गया।
Comments