कांग्रेस कार्यालय में पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, इनसेट में मुख्यमंत्री मोहन यादव। – फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर
विस्तार Follow Us
इंदौर में शुक्रवार को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव अचानक कांग्रेस कार्यालय पहुंच गए। कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर विजयवर्गीय ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा से मुलाकात की। विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की और बताया कि गृहमंत्री अमित शाह पौधरोपण कार्यक्रम के लिए इंदौर आ रहे हैं और रेवती रेंज में लाखों की संख्या में पौधे लगाए जाएंगे। विजयवर्गीय ने कहा कि हम महात्मा गांधी के नाम से भी वहां पर उद्यान बनाएंगे जिसमें कांग्रेस के नेताओं को पौधे लगाना चाहिए। विजयवर्गीय ने बताया कि वे इंदौर में 51 लाख पौधे लगा रहे हैं और इसके लिए उन्हें कांग्रेस नेताओं की भी मदद चाहिए। गौरतलब है कि पीएम मोदी (Pm Modi) के अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने का आयोजन चल रहा है।
सिर्फ इवेंट न बन जाए पौधरोपण
इस पर सुरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि प्रकृति की रक्षा के लिए हम आपके साथ हैं लेकिन पौधे लगाने के बाद उनका ध्यान भी रखा जाना चाहिए। कहीं एेसा न हो कि यह सिर्फ एक इवेंट बनकर रह जाए।
इंदौर के विधायकों का रिपोर्ट कार्ड चेक होगा
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को इंदौर के सभी विधायकों को भोपाल बुलाया है। वे इंदौर की सभी नौ विधानसभा के विधायकों से मुलाकात कर उनका रिपोर्ट कार्ड देखेंगे। भाजपा के पदाधिकारियों का कहना है कि इंदौर के अधिकतर विधायक गुरुवार रात में ही भोपाल पहुंच गए थे। वहीं कुछ विधायक शुक्रवार को सुबह भोपाल के लिए रवाना हुए हैं। सीएम इससे पहले प्रदेश के चार संभागों के विधायकों से मुलाकात कर चुके हैं। आज इंदौर संभाग का नंबर लगा है।
Comments