महू में लगे पोस्टर्स – फोटो : amar ujala digital
विस्तार Follow Us
पांच नंबर और एक नंबर विधानसभा में विधायक व पूर्व विधायकी की दावेदारी के विरोध के बाद महू में भी भाजपा कुछ नेता स्थानीय उम्मीदवार की मांग कर रहे है। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले पहले महू में अब की बार स्थानीय उम्मीदवार का पोस्टर लगाकर पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर की दावेदारी का विरोध शुरू हो गया। ठाकुर ने एक दिन पहले ही महू से फिर चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए कहा था कि जहां उन्होंने सेवा की, वे चाहती है कि फिर उन्हें वहां सेवा करने का मौका मिले।
दरअसल महू में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भाजपा कार्यकर्ताअेां की बैठक लेने वाले थे। जहां बैठक स्थल था, रविवार को वहां पोस्टर लगा नजर आया, हालांकि विरोध में कोई नेता खुलकर सामने नहीं आया। भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के पोस्टर के साथ अबकी बार स्थानीय उम्मीदवार का स्लोगन भी पोस्टर पर लिखा गया था। महू में जब मंत्री पटेल के सामने मंत्री ठाकुर के विरोध का सवाल पत्रकारों ने उठाया तो उन्होंने सवाल को हंसी में टाल दिया। महू में इस तरह के होर्डिंग लगने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
15 सालों से बाहरी उम्मीदवार
महू से भाजपा नेता भेरूलाल पाटीदार लगातार चुनाव लड़ते आ रहे थे। उनके निधन के बाद महू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने कैलाश विजयवर्गीय को टिकट दिया था। वे लगातार दो बार महू से चुनाव जीते। इसके बाद वे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बन गए। उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और अपने बेटे आकाश विजयवर्गीय के लिए टिकट मांगा था।
भाजपा ने तीन नंबर की विधायक उषा ठाकुर को महू विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया था और तीन नंबर से आकाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाया था। कांग्रेस महू में ठाकुर की उम्मीदवारी को कमजोर मानकर चल रही थी,लेकिन ठाकुर ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अंतर सिंह दरबाार को हरा दिया। हालांकि महू विधानसभा क्षेत्र से किसी नेता ने दमदारी से दावेदारी नहीं जताई है।
महू से पहले पांच नंबर विधानसभा क्षेत्र में विधायक महेंद्र हार्डिया का कुछ नेता खुलकर विरोध कर रहे है। इसके अलावा एक नंबर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता की दावेदारी का भी विरोध हुआ।
Comments