अनन्या और आयुष्मान इंदौर पहुंचे। – फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार Follow Us
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए इंदौर फेवरेट जगह बनता जा रहा है। 15 अगस्त को आए सन्नी देओल के बाद बुधवार को केके मेनन इंदौर पहुंचे। इसके अगले ही दिन गुरुवार को अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना भी करीब सुबह 9 बजे इंदौर आ गए। फिल्म एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल-2 का प्रमोशन करने के लिए इंदौर आए हैं।
उन्होंने सुबह एक एजुकेशन इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट्स से मुलाकात की। इसके बाद मिराज सिनेमा में मीडिया से मुखातिब हुए। फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आयुष्मान ने अपने फैंस से बातचीत में कहा कि इस फिल्म के बाद महिलाओं के जीवन का वास्तविक संघर्ष मुझे अब समझ आ गया है। मैं अपने आपको बाद में रखता हूं मेरे लिए कहानी सबसे पहले होती है। इस फिल्म की शूटिंग के बाद मेरे अंदर महिलाओं के प्रति इज्जत और बढ़ गई है। अनन्या ने कहा कि मुझे इंदौर आना बहुत पसंद है। इंदौर के लोग बहुत प्यारे हैं इनसे हमें भी बहुत प्यार मिलता है। इंदौर आएं और यहां का पोहा-जलेबी न खाएं ऐसा हो ही नहीं सकता इसलिए आज भी आने के बाद सबसे पहले पोहा-जलेबी का ही नाश्ता किया है। इंदौर का क्लीनेस्ट और फूड सिटी होने कारण हम लोग काफी अट्रैक्ट होते हैं।
आयुष्मान ने कहा कि ये ड्रीम गर्ल के आगे की कहानी है। अभी तक पूजा सिर्फ सुनने को मिलती है, अब देखने को मिलेगी। अनन्या ने कहा कि पूजा का किरदार सिर्फ आयुष्मान ही निभा सकते हैं। मुझे ड्रीम गर्ल में मौका मिला ये मेरे लिए बड़ी बात है। एकता मैडम ने मुझे इस रोल के लिए एप्रोच किया जबकि कई लोगों से बात चल रही थी।
Comments