मंत्री ने किया स्टेशन का दौरा। – फोटो : amar ujala digital
विस्तार Follow Us
इंदौर मेें भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव अचानक रेलवे स्टेशन के दौरे पर पहुंच गए। उन्होंनेे अफसरों को इंदौर के प्रोजेक्टों में तेजी लाने को कहा। मुख्य स्टेशन की डिजाइन और यात्री सुविधाओं को लेकर उन्होंने सांसद शंकर लालवानी से चर्चा की। उन्होंने पार्क रोड रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया और लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को लेकर भी चर्चा की।
आमतौर पर रेलमंत्री का दौरा पहले से तय होता है और इसके लिए रेलवे काफी तैयारियां भी करता है लेकिन रविवार को बगैर तामझाम के अचानक मंत्री रेलवे स्टेशन जा पहुंचे। दरअसल सांसद लालवानी ने उनसे आग्रह किया था। अचानक दौरे की खबर से अधिकारी भी हैरान हो गए। इंदौर रेलवे स्टेशन का दौरा रेलमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं था। दौरे के बाद इंदौर से जुड़ी प्रोजेक्ट की रिपोर्ट अगले 2 दिनों में दिल्ली भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
सांसद लालवानी ने कहा कि ‘मैंने मंत्री वैष्णव से इंदौर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण का आग्रह किया और उन्होंने उदारतापूर्वक इसे स्वीकार किया। मंत्री ने इंदौर से जुड़े प्रोजेक्ट की रिपोर्ट अगले दो दिनों में दिल्ली भेजने के लिए कहा है और मुझे आशा है कि इंदौर को निश्चित रूप से कुछ बड़ी सौगात मिल सकती है।’ रेल मंत्री के निरीक्षण के दौरान राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार तथा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Comments