न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Tue, 25 Jul 2023 07: 40 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
स्टूडेंट्स को खेलों के लिए बेहतर मंच देने का प्रयास, प्रतिभावान छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का मिलेगा मौका
INDORE NEWS – फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार Follow Us
इंदौर में खेलों का महाकुंभ होने जा रहा है। 27 से 30 अक्टूबर तक चलने वाले इस महाकुंभ में इंदौर के स्कूलों के 15 हजार स्टूडेंट्स भाग लेंगे। डीएवीवी, अभय प्रशाल और तरण पुष्कर में इसकी स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।
खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए स्पोर्ट्स फॉर ऑल (एसएफए) यह आयोजन करने जा रहा है। मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, राजस जोशी ने बताया कि मार्च से हम इंदौर के स्कूलों से बातचीत कर रहे हैं। कई प्रमुख स्कूल हमारे साथ इस आयोजन में साथ आ चुके हैं और अगले कुछ दिनों में यह संख्या दोगुनी हो जाएगी। हमारा मुख्य उद्देश्य खेलों के लिए बेहतर मंच देना है। हम यहां से टैलेंटेड बच्चों की प्रतिभा को सामने लाएंगे और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाएंगे। जो बच्चे बेहतर प्रदर्शन करेंगे उन्हें कई स्तर पर स्कालरशिप भी दी जाएगी।
कोई भी छात्र कर सकता है रजिस्ट्रेशन
स्पर्धा में भाग लेने के लिए कोई भी छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकता है। वह किस खेल में खेलना चाहता है उसे चयन करके फार्म भरना है। सरकारी स्कूल हो या फिर पढ़ाई छोड़ चुके छात्र हों, वह भी इसमें भाग ले सकते हैं।
आज के एथलीट कल के चैंपियन बनेंगे
चीफ स्ट्रेटजी ऑफिसर, रूबेन पांडियन ने कहा, आज के एथलीट को कल का चैंपियन बनने के लिए अवसर और मंच की आवश्यकता होती है। हम खेलों को सर्वसुलभ बना रहे हैं और भविष्य के चैंपियनों को सशक्त बनाने के लिए एक अद्वितीय एकीकृत मंच प्रदान कर रहे हैं। इस फिजिटल मंच को खेल का पर्याय बनाने का लक्ष्य, ऐसा टैलेंट पूल तैयार करना है जो किसी दिन ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करे। इसके अतिरिक्त, 2023 में, एसएफए ने मध्य प्रदेश खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रायोजक के रूप में हस्ताक्षर किए हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments