हादसे में छात्रा की मौत। – फोटो : indore
विस्तार Follow Us
इंदौर में घर की तरफ दौड़ लगाकर आ रही छात्रा की सिर के बल गिरने से मौत हो गई। यह घटना गुरुवार दोपहर ग्रेटर ब्रजेश्वरी में हुई थी। छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उपचार केे दौरान उसने दम तोड़ दिया।
13 वर्षीय प्रांशी इंदौर के सेंट पाॅल स्कूल की कक्षा छठी में पढ़ती थी। वह रोज की तरह वैन से स्कूूल गई थी। स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह घर जाने के लिए वेन में सवार हुई थी। वेन चालक ने उसे घर के समीप उतारा।
प्रांशी बेग उठाकर घर की तरफ दौड़ते हुए जाने लगी। इस बीच उसका संतुलन बिगड़ा और वह सिर के बल गिर पडी। परिजन उसके निजी अस्पताल लेकर पहुंचे,लेकिन गंभीर अंदरुनी चोट के कारण उसे होश नहीं आ सका। देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया।
पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
इंदौर में रोबोट चौराहे के समीप पेड़ पर एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का, हालांकि शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले है। मृतक का नाम धनपाल है। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
Comments