गीतों की प्रस्तुती देते स्कूली बच्चे। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
इंदौर के समीप दुधिया मेें प्रोग्रेसिव विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मेधावी बच्चों का सम्मान किया गया। इससे पहले संगीतमय देशभक्ति कविताओं व गीतों ने देश प्रेम की भावना को और भी बढ़ा दिया।
समारोह के वक्तागणों ने महापुरुषों से जुड़े प्रसंग सुनाए और विद्यार्थियों को बताया कि विदेश की ओर आकर्षित हो रहे युवाओं के लिए भारत में बहुत कुछ है करने के लिए है। अर्थात देश सर्वोपरि है।
दसवीं के छात्र दिव्यांश सराफ 97 % अंकों के साथ प्रथम स्थान व कक्षा बारहवीं के छात्र मोहम्मद सुलेम चारा ने 92 % अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनो छात्रों को सम्मानित किया गया। प्राचार्या नीति मल्होत्रा ने दोनो मेधावी बच्चों का सम्मान किया। कार्यक्रम में देेशभक्ति गीतों की प्रस्तुती भी दी गई।
Comments