सुनसान पिकनिक स्पाॅटों पर अक्सर होती है घटनाएं। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
जामगेट क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जो अपने सैन्यकर्मी मित्र के साथ रात को घूमने गई थी। इंदौर के समीप के कुछ सुनसान पिकनिक स्पाॅटों पर अक्सर बदमाश युगलों को लूटपाट का शिकार बनाते है और गैंगरेप भी करते है।
कई बार युवतियां अपने साथ हुए रेप के बजाए लूट की घटना की रिपोर्ट लिखा देती है, लेकिन मेंहदीकुंड, कजलीगढ़, बामनिया कुंड मेें इस तरह की घटनाएं हो चुकी है।
वर्ष 2017 में तो मेंहदीकुंड में गैंगरेप के बाद युवती और उसके प्रेमी को बदमाशों ने खाई से फेंक दिया। बदमाश इसके बाद खाई मेें उतरे और लाशों को पत्थरों से कुचलकर उन्हें पत्थरों के नीचे दबा दिया था। हत्या के तीन माह बाद पुलिस ने कंकाल बरामद कर हत्यारों को पता लगाया था। इसका मुख्य आरोपी ईश्वर भील अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हत्या के एक आरोपी को चोरी के मामले में पुुलिस ने गिरफ्तार किया था। तब युुगलों की हत्या का पता चला।
कजलीगढ़ में भी हो चुकी है घटनाएं
सिमरोल के समीप कजलीगढ़ के जंगलों में अक्सर प्रेमी युगल एकांत की तलाश में चले जाते है। अक्सर उन युगलों को स्थानीय बदमाश अपना शिकार बनाते है। इस क्षेत्र में भी गैंगरेप की घटनाएं सामने आ चुकी हैै। कई मामले वारदात का शिकार हुए लोग छुपा लेते है और पुलिस के पास नहीं जाते। इससे बदमाशों के हौसले ज्यादा बुलंद हो जाते है।
बदमाशों ने अलग-अलग कर दिया था दोनो को
जाम गेट के समीप हुई घटना मेें बदमाशों ने सैन्य कर्मी और उसकी महिला मित्र को अलग-अलग कर दिया था। युवती ने तो अपने साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना के बारे में बयान नहीं दिए, लेकिन साथी द्वारा आशंका जाहिर करने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इस मामले में राजनीति भी गरमाने लगी है।
Comments