खजराना फ्लाईओवर बन कर तैयार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
इंदौर का खजराना फ्लाईओवर अब तक शुरू नहीं हो पाया है, जबकि इसकी एक भुजा पर यातायात इंदौर विकास प्राधिकरण ने 15 अगस्त तक शुरू करने की घोषणा की थी। इस हिस्से का लोड टेस्ट भी हो चुका है, लेकिन अब अक्टूबर में दोनो भुजाएं बनने के बाद एक साथ ब्रिज का लोकार्पण किया जाएगा। इस कारण अभी अफसर भी रुको और देखो की रणनीति अपना रहे है।
दूसरी भुजा का निर्माण पूरा होने में दो माह का समय लग सकता है। यह फ्लाईओवर खजराना ब्रिज पर बन रहा है, जो शहर के व्यस्त चौराहों में से एक है। इस चौराहे के समीप इंदौर का प्रसिद्ध खजराना मंदिर भी है। गणेश चतुर्थी के दिन मंदिर में दो लाख से अधिक भक्त दर्शन के लिए अाते है। उन्हें निर्माणाधीन ब्रिज और चौराहे पर हुए गड्ढों के कारण परेशान होना पड़ सकता है।
यदि ब्रिज की एक भुजा शुरू हो जाती तो ट्रैफिक में आसानी हो सकती थी, लेकिन लोकार्पण के चक्कर में ब्रिज को ट्रैफिक के लिए खोला जाना टाला जा रहा है। इस ब्रिज का निर्माण प्राधिकरण 50 करोड़ की लागत से कर रहा है। ब्रिज के बीच से मेट्रो का ट्रेक बनेगा। ब्रिज के बारे में इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार ने कहा कि ब्रिज की दूसरी भूजा भी तैयार होने वाली है। जल्दी ही ब्रिज का लोकार्पण किया जाएगा।
ब्रिज पर जलजमाव, सर्विस रोड हो गई खराब
खजराना चौराहे के समीप एक तालाब है। ब्रिज के पहले तालाब भरने के बाद पानी सड़क पार कर दूसरी तरफ चले जाता था, लेकिन इस बार चौराहे पर जलजमाव हो गया। ब्रिज की एप्रोच रोड वाले हिस्से में भी पानी भर गया था। इसके लिए ब्रिज खोद कर एक पाइप डाला जा रहा है। इसके अलावा ब्रिज की सर्विस रोड भी खराब हो चुकी है। इस रोड से होकर लोग मंदिर जाते हैै। अब नगर निगम उस मार्ग को ठीक करने की तैयारी कर रहा है।
Comments