सांकेतिक फोटो – फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार Follow Us
प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचे प्रेमी की हत्या के मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने पहले सड़क हादसा समझा था, लेकिन मृतक के घायल दोस्त के बयान के आधार पर 20 दिन बाद युवती के आठ परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बेटमा में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की युवती के परिजनों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। साथ आए उसके दोस्त को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद दोनो को उनके वाहन के साथ बेटमा-कुटी रोड के किनारे फेंक दिया था। यह घटना 8 जुलाई की है। पुलिस को सड़क किनारे सुदामा मंडलोई निवासी खुड़ैल और मनोज चौधरी घायल अवस्था में मिले थे। पास में ही दो पहिया वाहन भी पड़ा था।
पुलिस दोनो को अस्पताल ले गई तो सुदामा को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सड़क हादसा मानकर मर्ग कायम कर लिया। घायल मनोज को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया गया। गंभीर घायल होने के कारण उसके बयान भी पुलिस नहीं ले पाई थी। 20 दिन बाद घायल मनोज से बयान लिया तो हत्या का खुलासा हुआ। मनोज ने बताया कि सुदामा के पास 8 जुलाई को गढ़ी गांव में रहने वाली युुवती साधना का बार-बार काॅल आ रहा था। दोनो रात को मिलने पहुंचे तो युवती के पिता मुुकेश, भाई बलराम व उसके दोस्तों ने लोहे की छड़ से मारपीट की। परिजनों ने मनोज के साथ भी मारपीट की थी। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Comments