एमडीएच मसाले। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
देश के मशहूर ब्रांड एमडीच मसालों में हानिकारक रसायनों की मात्रा ज्यादा होने मामला सामने आने के बाद नेपाल में उसकी बिक्री पर प्रतिबंध लग चुका है। राजस्थान सरकार ने भी मसालों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा है। मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित कंपनी के डिपो से मसालों के सेंपल लिए गए है, लेकिन अभी तक उनकी रिपोर्ट नहीं आई है।
एमडीएच मसालों मेें एथिलीन आक्साइड की मात्रा ज्यादा होने की आशंका चलते देश के कई शहरों मेें इस ब्रांड के सेंपल लिए जा रहे है। हांग-कांग ने पिछले महीने एमडीएच केे तीन मसालों व एवरेस्ट केे एक मसाले की बिक्री पर रोक लगा चुका है।
इसके बाद राजस्थान के खाद्य सुरक्षा विभाग ने सेंपल लेकर जांच की थी और कुछ बैचों में गड़बड़ी पाई गई थी। इसके बाद राजस्थान में बिक्री पर रोक लगाने का फैसला लिया गया। इंदौर के डकाच्या में कंपनी का डिपो है। यहां से प्रदेश के कई हिस्सों मेें मसाले बिक्री के लिए जाते हैै।
कुछ दिनों पहले यहां से सेंपल लेकर जांच के लिए भोपाल प्रयोगशाला भेजे गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि अभी सेंपलों की रिपोर्ट हमें नहीं मिली हैै। एमडीएच मसाले के चीफ मार्केटिंग अधिकारी सुशील मनसौत्रा का कहना है कि हमारे ब्रांड में कोई हानिकारक रसायन नहीं है। हमने अपना पक्ष सरकार के सामने रखा हैै। राजस्थान में भी हमारे ब्रांड के मसाले बिक रहे है।
Comments