शनिवार को भी इंदौर मेें बारिश हुई। – फोटो : amar ujala digital
विस्तार Follow Us
मानसून इंदौर तक भले ही देरी से आया हो, लेकिन बरसने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहा है। जुलाई माह के औसत कोटे से इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है।अभी 9 दिन शेष है। जिस हिसाब से मानसून इंदौर पर मेहरबान है, उससे तो लगता है कि जुलाई बारिश के मामले में रिकार्ड बनाएगी। दस साल बाद जुलाई में इतनी बारिश हो रही है। जुलाई में सबसे ज्यादा बारिश का रिकार्ड वर्ष 1973 के नाम पर दर्ज है। तब जुलाई माह में तीन इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई थी।
जुलाई माह में औसत 12 इंच बारिश होती है। इस साल इंदौर में अब तक 18 इंच बारिश हो चुकी है। शुक्रवार को 24 घंटे में तीन इंच बारिश हो गई और शहर के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मानसून द्रोणिका, कोटा, गुना, दमोह, रायपुर से होकर ओडिशा में बने कम दबाव के क्षेत्र से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।
विदर्भ और उससे लगी मध्यप्रदेश की सीमा पर विपरीत दिशा की पूर्वी एवं पश्चिमी हवाओं का टकराव बरकार है। इससे आने वाले तीन-चार दिनों में तेज व मध्यम बारिश हो सकती है। 24 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में फिर एक सिस्टम सक्रिय हो जाएगा। उसका असर इंदौर संभाग में 1 अगस्त तक रहेगा।
दो घंट में एक इंच बारिश
शनिवार शाम को इंदौर मेें तेज बारिश हुई। दो घंटे में एक इंच पानी शहर में बरसा। तेज बारिश के कारण सड़कें लबाबल हो गई और यातायात बाधित होने लगा। पलासिया चौराहा, बीआरटीएस, महूनाका, हेमू कालानी चौराहा, स्टाॅर चौराहा पर एक फीट से ज्यादा पानी था, हालांकि बारिश रुकने के कारण ज्यादा हालात नहीं बिगड़े।
वर्ष 2013 में जुलाई में 22 इंच पानी बरसा
इंदौर में दस साल पहले 2013 में जुलाई में 22.2 इंच बारिश हुई है। यह रिकार्ड इस साल बारिश तोड़ सकती है, क्योकि 18 इंच पानी बरस चुका है। इंदौर में जुलाई माह में सबसे ज्यादा बारिश 1973 में दर्ज हुई है। तब 30 इंच बारिश जुलाई में हुई थी। जुलाई मेें 24 घंटे में सीजन की सबसे ज्यादा बारिश शुक्रवार को हुई। एक दिन में तीन इंच पानी बरसा। 24 घंटे में जुलाई में सबसे ज्यादा बारिश 1913 में 27 जुलाई को हुई थी। तब एक दिन में इंदौर मेें 11.56 इंच बारिश हुई थी और कई इलाके जलमग्न हो गए थे। 10 अगस्त 1981 को एक दिन में 8.37 इंच बारिश भी हो चुकी है।
Comments