इंदौर बायपाार पर दुर्घटनाग्रस्त कार। – फोटो : amar ujala digital
विस्तार Follow Us
इंदौर के बायपास पर सड़क हादसेें मेें कार सवार एक युवक की मौत हो गई,जबकि कार में बैठा उसका दोस्त और एक युवती गंभीर रुप से घायल हो गए। तेज स्पीड होने के कारण कार का नियंत्रण युवक खो बैठा और कार चार बाल पलटी खा गई।
घटना कनाडि़या के समीप बायपास पर हुई हैै। रविवार सुबह चार बजे कार असंतुलित होकर पलटी खा गई। उसमें 22वर्षीय विनय पिता मुकेश निवासी गुरुनानक काॅलोनी की मौत हो गई। कार विनय ही चला रहा था, जबकि उसका दोस्त यश और रितिका पिता अनिल निवासी सिलिकाॅन सिटी गंभर रुप से घायल हो गए।
तीनों राऊ की तरफ जा रहे थे। वे कहां से आ रहे थे, इसका पता नहीं चला। युवकों के नशे में होने की बात भी सामने आई है, फिलहाल पुलिस इसकी तस्दीक कर रही है। यश और रितिका के बयान होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
युवती को मां लगाती रही फोन
सिलिकान सिटी निवासी रितिका की मां अंजलि ने देर तक घर नहीं लौटने पर रितिका को फोन किया, उसने कहा कि वे एक घंटे में लौट आएंगे। बाद मेें अंजलि ने फिर काॅल लगाए, लेकिन रितिका से बात नहीं हो पाई। सुबह हादसे होने की खबर पता चली तो परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि विनय और यश घर आए थे और रितिका को अपने साथ ले गए थे। उन्होंने कहा था कि वे एक घंटे में लौट जाएंगे। रितिका ब्यूटीपार्लर संचालिका है,जबकि यश की फुटविर की दुकान हैै। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई
Comments