दिल्ली पुलिस के 18 कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि तीन कर्मियों को विशिष्ट सेवा जबकि 15 को मेधावी सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला. पुलिस के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) शरत कुमार सिन्हा, पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) महेश बत्रा और एसीपी मंजू लता को विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. संयुक्त सीपी सिंधु पिल्लई, अतिरिक्त सीपी मंगेश कश्यप, एसीपी वीरेंद्र कुमार, कमलेश दयाल, सुमन बाला, कमलेश कुमारी, निरीक्षक बिशन दास, कवलजीत सिंह, उप-निरीक्षक राकेश कुमार, मुकेश देवी, एच थांगखोलाल, सहायक उप-निरीक्षक मंजीत कुमार, बबीता, राधेश्याम मीणा और राकेश कुमार को मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक मिला.
Comments