दमोह में आजादी की गाथा बताते चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है. – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व देश में आजादी के समय क्रांतिकारियों के बलिदान और उनके गाथाओं से जुड़े स्मरण को युवाओं तक पहुंचाने के लिए दमोह जिले में चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। इसका उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना प्रबल करना है।
बीना संग्रहालय द्वारा दमोह के केशव नगर में सोमवार को एक दुर्लभ दस्तावेज और चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर केशव नगर में सोमवार को इस प्रदर्शनी का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया। इस मौके पर शहर के सैकड़ों लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए और सभी ने इन दुर्लभ चित्रों और आजादी की लड़ाई से जुड़े दस्तावेजों को देखकर खुद को गौरवान्वित महसूस किया। इन चित्रों में आजादी की लड़ाई लड़ने वाले क्रांतिकारी शहीदों के कुछ ऐसे चित्र हैं जो अपने आप में ही अनमोल है। इस प्रदर्शनी को लगाने का उद्देश्य युवाओं देश प्रेम की भावना को भरना है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने युवाओं से कहा कि उन्हें इस प्रदर्शनी को देखना चाहिए ताकि पता लग सके कि देश के क्रांतिकारियों ने आजादी में अपना किस तरह योगदान दिया।
Comments