impact:-ओंकारेश्वर-तक-भारी-वाहन-प्रतिबंधित,-अमर-उजाला-ने-उठाया-था-कांवड़ियों-के-हादसे-का-मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Mon, 22 Jul 2024 06: 38 PM IST अमर उजाला की खबर पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने खंडवा रोड पर ओंकारेश्वर तक भारी माल वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है। अमर उजाला ने हजारों की संख्या में जाने वाले कांवड़ियों की परेशानी को उठाया था। खबर में बताया गया था कि सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य की वजह से कांवड़िए वहां हादसे का शिकार हो सकते हैं।  Trending Videos दुर्घटना की आशंका को रोकने के लिए लिया निर्णय आज 22 जुलाई से श्रावण का महिना प्रारंभ हो गया है। सावन में कावड़ यात्री इंदौर की ओर से ओम्कारेश्वर एवं ओंकारेश्वर की ओर से इंदौर आते जाते हैं। इस मार्ग पर भारी माल वाहनों का भी निरंतर आवागमन होता है, इसके कारण यातायात का अत्यधिक दबाव इस क्षेत्र में रहता है, दुर्घटनाओं की आशंका को रोकने के लिए इंदौर खंडवा मार्ग पर भारी/ माल वाहनों के आवागमन को निर्धारित समय के लिए प्रतिबंधित किया गया है। सुबह 8 से रात 9 बजे तक का प्रतिबंध  लगा इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार इंदौर से खंडवा की ओर जाने वाले एवं खंडवा से इंदौर की ओर आने वाले ट्रक एवं भारवाहक वाहनों का आवागमन सुबह 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्रावण महिने में प्रतिबंधित रहेगा। उक्त वाहन अब एबी रोड होते हुए सनावद की ओर जा सकेंगे। इन वाहनों को मुक्त किया उक्त प्रतिबंध से दुग्ध वाहन, नगर निगम की स्वास्थ्य सेवाओं में लगे वाहन, पुलिस वाहन, फायर ब्रिगेड, पानी के टैंकर, आर्मी के वाहन, विद्युत मंडल के कार्य में संलग्न वाहन, एलपीजी/पेट्रोलियम के वाहन, कृषि उपज मंडी में सब्जी ले जाने वाले वाहन, यात्री बसें मुक्त रहेंगी। यह प्रतिबंध केवल भार मालयान वाहनों के लिए है। शेष हल्के वाहन जैसे कार, जीप तथा दो पहिया वाहन यथावत चालू रहेंगे।  

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Mon, 22 Jul 2024 06: 38 PM IST

अमर उजाला की खबर पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने खंडवा रोड पर ओंकारेश्वर तक भारी माल वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है। अमर उजाला ने हजारों की संख्या में जाने वाले कांवड़ियों की परेशानी को उठाया था। खबर में बताया गया था कि सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य की वजह से कांवड़िए वहां हादसे का शिकार हो सकते हैं। 

Trending Videos

दुर्घटना की आशंका को रोकने के लिए लिया निर्णय
आज 22 जुलाई से श्रावण का महिना प्रारंभ हो गया है। सावन में कावड़ यात्री इंदौर की ओर से ओम्कारेश्वर एवं ओंकारेश्वर की ओर से इंदौर आते जाते हैं। इस मार्ग पर भारी माल वाहनों का भी निरंतर आवागमन होता है, इसके कारण यातायात का अत्यधिक दबाव इस क्षेत्र में रहता है, दुर्घटनाओं की आशंका को रोकने के लिए इंदौर खंडवा मार्ग पर भारी/ माल वाहनों के आवागमन को निर्धारित समय के लिए प्रतिबंधित किया गया है।

सुबह 8 से रात 9 बजे तक का प्रतिबंध  लगा
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार इंदौर से खंडवा की ओर जाने वाले एवं खंडवा से इंदौर की ओर आने वाले ट्रक एवं भारवाहक वाहनों का आवागमन सुबह 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्रावण महिने में प्रतिबंधित रहेगा। उक्त वाहन अब एबी रोड होते हुए सनावद की ओर जा सकेंगे।

इन वाहनों को मुक्त किया
उक्त प्रतिबंध से दुग्ध वाहन, नगर निगम की स्वास्थ्य सेवाओं में लगे वाहन, पुलिस वाहन, फायर ब्रिगेड, पानी के टैंकर, आर्मी के वाहन, विद्युत मंडल के कार्य में संलग्न वाहन, एलपीजी/पेट्रोलियम के वाहन, कृषि उपज मंडी में सब्जी ले जाने वाले वाहन, यात्री बसें मुक्त रहेंगी। यह प्रतिबंध केवल भार मालयान वाहनों के लिए है। शेष हल्के वाहन जैसे कार, जीप तथा दो पहिया वाहन यथावत चालू रहेंगे।
 

Posted in MP