IAS Puja Khedkar: महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुईं हैं. सोमवार देर शाम पुलिस की टीम उनके वाशिम स्थित घर पहुंचीं. यहां उनके पूछताछ की गई. जानकारी के अनुसार, महिला पुलिस की टीम पूजा के घर गई थी, उन्होंने वाशिम कलेक्टर बुवेनेश्वरी एस से अनुमति ली और कुछ जानकारी शेयर करने के लिए पुलिस को फोन किया था.
ढाई घंटे तक पूजा के घर में रही पुलिस खबरों की मानें तो ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के वाशिम स्थित घर पर उनसे करीब ढाई घंटे पूछताछ की गई. पूछताछ करने गई टीम में 3 महिला पुलिसकर्मी थीं. टीम में एक एसीपी थीं, जो टीम को हेड कर रहीं थीं. बीती रात करीब 10.30 बजे वाशिम पुलिस पूजा खेडकर के घर पहुंची और रात 1 बजे वहां से बाहर निकली. टीम ने उनसे क्या सवाल किया, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है.
पूजा खेडकर के माता-पिता की तलाश में छापेमारी आरोप पर क्या बोंली पूजा खेडकर इस बीच पूजा खेडकर ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर जवाब दिया है. विशेषाधिकारों का कथित दुरूपयोग करने, दिव्यांगता एवं ओबीसी कोटा का इस्तेमाल करने को लेकर विवादों में घिरीं खेडकर से जब जांच के संबंध में सवाल किया गया तो वह इसे टाल गईं. उन्होंने कहा कि आखिरकार सच्चाई की जीत होगी. खेडकर ने विदर्भ क्षेत्र के वाशिम में मीडिया के सवाल पर कहा कि मैं समिति के समक्ष अपना पक्ष रखूंगी. मुझे लगता है कि समिति जो भी निर्णय लेगी, वह सभी को स्वीकार्य होना चाहिए.
Comments