समय से पहले भी हो सकते हैं चुनाव, हम तैयार हैं : नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा, ‘आज ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक थी. बहुत अच्छे ढंग से बातचीत हुई है. अब नियमित रूप से जगह-जगह जाकर प्रचार-प्रसार करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘जितनी पार्टियां एकजुट होकर काम कर रही हैं, इसी का नतीजा होगा कि अभी जो केंद्र की सत्ता में हैं अब वह हारेंगे, अब वह जाएंगे. ये पक्का जान लीजिए.’ नीतीश ने कहा कि पटना से शुरु हुई बैठक के बाद यह सफर मुंबई पहुंचा है, लिहाजा वह चाहते हैं कि अब आगे का काम तेजी से हो. उन्होंने कहा, ‘हम लोगों ने तेजी से काम करने की शुरुआत कर दी है. कोई ठिकाना नहीं है, चुनाव समय के पहले भी हो सकते हैं. इसलिए हम लोगों को भी सतर्क रहना पड़ेगा.’
Comments