ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Wed, 11 Sep 2024 04: 29 PM IST
ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टोस एसयूवी कारों में से किस कार का चुनाव करना बेहतर रहेगा। इस आर्टिकल में जानिए किस कार में शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इस खबर से आपको काफी मदद मिल सकती है। Hyundai Creta vs Kia Seltos: – फोटो : Hyundai- Kia
विस्तार Follow Us
देश के ऑटो बाजार में एसयूवी यानी बड़ी कार की काफी मांग हो गई है। ऐसे में अगर आप भी इन दिनों किसी नई कार को घर लाने की तैयार कर रही हैं तो इस खबर से आपको मदद मिल सकती है। जी हां, यहां पर ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टोस एसयूवी कारों की खूबियों के बीच अंतर किया गया है। इसकी सहायता से आपको चयन करने में आसानी हो जाएगी।
Comments